ग्लोबलटुडे 13 जुलाई
राहेला अब्बास की रिपोर्ट
जनपद सम्भल थाना हयातनगर पुलिस ने नकली शराब बनाते 02 अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और भारी मात्रा में नकली शराब की बरामदगी भी की है।
उत्तर प्रदेश- रामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,कच्ची शराब सहित अंग्रेजी…
अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से 90 किलो रेक्टिफाई , 80 पव्वे ,48 किलों खुली कच्ची शराब, 3 यूरिया के कट्टे, खाली पव्वे, 150,शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग अमरोहा और सम्भल के आसपास के इलाके में सप्लाई किया करते थे।
जनपद सम्भल में लापरवाह आबकारी विभाग अब एक्शन में नज़र आ रहा है। थाना हयात नगर के कुटले में आबकारी टीम ने छापेमारी करते हुए नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से नकली शराब की 150 से अधिक बोतलों समेत बोतल सील करने की मशीन और नकली क्यूआर कोड भी बरामद किए।पुलिस ने दो आरोपी भी हिरासत में लिया है।
रामपुर पुलिस ने पीपली वन में खोजीं शराब की अनगिनत भट्टियां…
यह अमरोहा सम्भल, रामपुर और बदायूं में अपने एजेंटो के ज़रिये नक़ली शराब सप्लाई करते थे। पुलिस अभी और अरोपियो की तलाश कर रही है। यह ज़हरीला कारोबार काफी समय से चल रहा था।