Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर(Rampur) में नगर पालिका द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
शहर में शाहबाद गेट चौराहे पर नाले पर बनी नगर पालिका की मार्केट को जेसीबी नेे ध्वस्त कर दिया।
इन दुकानों में एक दुकान सांसद आजम खां (Azam Khan) की जौहर यूनिवर्सिटी(Jauhar University) के मेडिकल कालेज के नाम से भी आवंटित हुई थी और यहां पैथालॉजी लैब के लिए सैंपल एकत्र किए जाते थे।
तोडफ़ोड़ के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही, जिसके कारण दुकानदारों की विरोध करने की हिम्मत नहीं हुई।
दरअसल पिछले दिनों बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था। इसके मद्देनज़र पालिका की ओर सेे नालों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।
शहर में कई जगह नालों पर अतिक्रमण है, जिसके कारण नालों की सफाई कराने में दिक्क्त हो रही है।
शाहबाद गेट पर नगर पालिका के मार्केट के कारण नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी। इस पर नगर पालिका की ओर से दो दिन पूर्व इस मार्केट के दुकानदारों को दुकानें खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया था।
उप जिलाधिकारी सदर एवं अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस फोर्स के साथ पालिका की टीम शाहबाद गेट पहुंची तो अधिकतर दुकानें खाली हो चुकी थीं, लेकिन दुकानों में छोटा-मोटा कुछ सामान रह गया था, जिसे जल्दी से दुकानदारों ने बाहर निकाला।
इसके बाद मार्केट में बनी दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। तोडफ़ोड के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
अपर जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इन दुकानों का निर्माण नगर पालिका ने 2015 में बनाया था। नाले पर दुकानें क्यों और किसने बनवाई, इसकी जांच कराई जाएगी। इन दुकानों में एक दुकान जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कालेज के नाम भी आवंटित थी।