उत्तर प्रदेश/मेरठ[परवेज़ चौहान]: पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज़हरीली शराब के तांडव के बाद अब यूपी पुलिस कुंभकरणी नींद से जाग गई है। सहारनपुर में 50 के क़रीब मौतों के बाद एडीजी ज़ोन ने सभी ज़िलों के एसएसपी को वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
एक्सक्लुसिव बातचीत करते हुए एडीजी ज़ोन प्रशांत कुमार ने कहा की ज़हरीली शराब से मौतों के मामले में लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी और शासन के निर्देश पर ऐसे सभी लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में एक थानेदार, 3 दरोगा और 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि अभी जांच जारी है। लापरवाह अधिकारी को किसी भी क़ीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खादर और हरियाणा और हिमाचल से तस्करी हो रही है और पूर्व में भी बड़े स्तर पर बरामदगी भी की गई है । हालांकि सहारनपुर में शराब की तस्करी से नहीं बल्कि ज़हरीले शराब से लोगों की मौत हुई है।