100 से ज़्यादा फिल्मी हस्तियों ने लोकतंत्र को बचाने के लिये मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी को सत्ता से हटाने की अपील की है

Date:

Film producers apeal
फिल्मी जगत की मतदाताओं से अपील

100 से ज़्यादा फिल्मी हस्तियों ने लोकतंत्र को बचाने के लिये मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी को सत्ता से हटाने की अपील की है

ग्लोबलटुडे/वेबडेस्क: फिल्मी जगत की 100 से ज़्यादा फ़िल्मी हस्तियों ने हिंदुस्तान के मतदाताओं से मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ‘लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में BJP को वोट न दें’
इन फिल्मकारों ने एक वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आर्टिस्टयुनाइटइंडिया डॉट कॉम’ पर इस अपील की पोस्ट डाली है। इस अपील में कहा गया है कि फिल्मकार देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा एकसाथ आए हैं।
इन फिल्म निर्माताओं में अधिकतर स्वतंत्र सिनेमा बनाने के लिए जाने जाते हैं। अपील करने वाले फिल्मकारों में बड़े नाम वेत्री मारन, आनंद पटवर्धन, सनलकुमार शशीधरन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कबीर सिंह चौधरी, अंजलि मोनटिअरो, प्रवीण मोरछाले, दोवाशीष मखीजा, आशिक अबु और फिल्म संपादक बीना पॉल आदि शामिल हैं। इन सभी के अलावा कई और बड़े नाम शामिल हैं।
अपील में कहा गया है कि “हमारा देश अबतक के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। सांस्कृतिक रूप से जीवंत और भौगोलिक रूप से विविध, हम एक देश के रूप में हमेशा एकजुट रहे हैं। इस बेहतरीन देश का नागरिक होना हमेशा महान एहसास रहा है..लेकिन अब यह सभी कुछ दांव पर है।” अपील के अनुसार, “अगर देशआगामी लोकसभा चुनाव में बुद्धिमत्ता के साथ सरकार नहीं चुनेंगे तो फ़ासीवाद का खतरा अपनी पूरी ताकत के साथ देश वासियों पर हमला करेगा।”
देश में ‘ध्रुवीकरण की मुहिम और घृणा राजनीति, गोरक्षा के नाम पर हिंसा, दलितों, मुसलमानों और किसानों को हाशिये पर ढकेले जाने और सेंसरशिप के बढ़ने’ का हवाला देते हुए बयान में कहा गया है, “जैसा की हम सब जानते हैं कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, चीजें बदल गई हैं और यह बदतर होती जा रही हैं। अगर कोई भी उनसे जरा सी भी असहमति जताता है तो उसे देशद्रोही ठहरा दिया जाता है।”
बयान के अंत में ज़ोर देकर कहा गया है कि “हम आप सभी से हानिकारक सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए आपकी क्षमता के हिसाब से सबकुछ करने का आग्रह करते हैं। आप ऐसी सरकार चुनें जो भारत के संविधान का आदर करे और सभी प्रकार की सेंसरशिप से परहेज करे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges

Srinagar, December 20: The Jammu and Kashmir Government on...

National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival

Urdu Authors Share Creative Journeys at Fergusson College Event Pune/Delhi:...

एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित

सिरीज़ के लेखक मुतईम कमाली की सभी दर्शकों ने...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.