बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा इन दिनों यूपी में फीका सा पड़ गया है। हाल ही में अलीगढ़ में हुई मासूम से हैवानियत के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि हमीरपुर और सम्भल में भी हवस के भेड़ियों 9 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया और बच्ची से गैंग रेप की घटना को अंजाम देकर एक बार फिर यूपी पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
सम्भल/राहेला अब्बास: पूरा मामला सम्भल के थाना कुड़फतेहगढ़ का है जहां आरोप है कि 9 साल की मासूम को कुछ लोग उसके घर से अगवा कर खाली पड़े मकान में ले गए और उसके साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची टॉयलेट करने घर से बाहर गयी थी तभी आरोपियों ने उसे दबोच लिया और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के घर नही पहुंचने पर घर वालों को चिंता हुई तो परिजनों ने बच्ची को तलाश किया। बच्ची पास के ही एक मकान में बदहवास हालात में मिली जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
गंगा स्नान के बीच बड़ा हादसा, गंगा में डूबा किशोर और एक ट्रैक्टर, पुलिस और गोताखोर रेस्क्यू में जुटे
हैरत की बात ये है कि सम्भल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों का मामूली धारा में चालान कर दिया। जब परिजनों को लगा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नर्मी बरती है तो परिजन बच्ची को बदहवास हालात में ही यूपी सरकार की राज्यमंत्री के यहां लेकर गए और रो रोकर पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई।
बतादें की जब पीड़ित परिवार बच्ची को राज्यमंत्री के यहां लेकर पहुंचा तो परिजनों के आंसू देख राज्यमंत्री गुलाब देवी तुरंत भड़क गयीं और तुरंत मीडिया के सामने ही जिले के कप्तान को फोन पर खरी खोटी सुनाने लगीं और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही।
सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम मैं हंगामा, पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता
आप अंदाजा लगा सकते है कि सरकार तो बेटियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है लेकिन यूपी की पुलिस को सरकार की मनशा की कोई फिक्र ही नही है। यही वजह है की यूपी में इन दिनों कानून का राज नही बल्कि यूपी में जंगल राज चल रहा है।
ये भी रोचक हैं-
- रामपुर में हुए ईद मिलन समाहरोह में दिखाई दी देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक
- एक रोज़ा ऐसा भी !
- है राम के वजूद पे हिन्दोस्तां को नाज़ !
- अमेरिकी वीज़ा के लिए आवेदक को अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सभी जानकारियां देनी होंगी
- दुबई में 2 भारतीय कारोबारियों को 10 साल का नया वीज़ा मिला
- मदरसों में गोडसे और प्रज्ञा ठाकुर पैदा नहीं होते,आज़म खान का मुख्तार अब्बास नक़वी को जवाब