Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच जनपद सम्भल (Sambhal) को बड़ी सहूलियत मिल गई है। यहाँ एशियन हसीना बेगम हास्पिटल (Asian Haseena Begum Hospital) एलटू शुरु हो गया है।
एसडीएम और सीएमओ ने जिम्मेदारों के साथ बैठक करने के साथ ही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिसके बाद संक्रमित मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करके इलाज शुरु करा दिया गया।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में सम्भल के संक्रमित मरीजों को टीएमयू कोविड एलटू अस्पताल में शिफ्ट किया जाता रहा है। भविष्य में टीएमयू अस्पताल में मरीज शिफ्ट नहीं हो सके तो संक्रमितों को सम्भल जिले में ही इलाज देने के लिए जिला प्रशासन कई दिनों से मंथन और तैयारी कर रहा था।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सम्भल के एशियन हसीना बेगम मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल को एलटू अस्पताल के लिए अधिसूचित किया। जिसके बाद एसडीएम दीपेंद्र यादव, सीएमओ डा. अजय सक्सेना, स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा.मनोज चौधरी और डा.अजफर कमाल ने एशियन अस्पताल के डायरेक्टर सेठ कासिम और अस्पताल के अधिकारियों ने एलटू अस्पताल शुरु कराने के लिए व्यवस्थाओं के लिए जानकारी ली। वेंटिलेटर से लेकर आक्सीन और अन्य इंतजाम होने की बात सामने आने पर एलटू अस्पताल शुरु कराने को लेकर सहमति बन गई। जिसके बाद अस्पताल में संक्रमित मरीज शिफ्ट किए जाने लगे।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा.मनोज चौधरी ने बताया कि एक संक्रमित मरीज को एशियन एलटू अस्पताल में शिफ्ट करा दिया है। पांच मरीज शिफ्ट कराए जा रहे हैं।
- हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी
- ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?
- विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई
- इजरायली कैदियों की रिहाई के बावजूद नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को रोका, हमास की प्रतिक्रिया
- सूडान के व्हाइट नील राज्य में फैला हैज़ा, तीन दिनों में 83 लोगों की मौत