पिछले 1 साल से अधिक से सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। कोरोना संक्रमित होने के बाद फिलहाल वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दाखिल हैं। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार का पतन होने के बाद भाजपा की सरकार आने पर आजम खान के खिलाफ मुकदमों की झड़ी लग गई थी। 100 से अधिक मुकदमे अब तक आजम खान के नाम दर्ज हो चुके हैं जिनमें से अधिकतर में उनको अदालत से जमानत भी मिल चुकी है। लेकिन अब एक नई मुश्किल खड़ी हुई है एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के उस नोटिस से जो डीएम रामपुर को भेजकर ईडी ने आजम खान से संबंधित जानकारियां जुटाई हैं।
मोहम्मद आजम खान के जौहर ट्रस्ट को दिए जाने वाले चंदे और उनकी संपत्तियों की एक लंबी शिकायत रामपुर के भारतीय जनता पार्टी नेता आकाश सक्सेना उर्फ़ हनी ने ईडी और सीबीडीटी में दर्ज कराते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्हीं की जांच के संबंध में अब ईडी ने रामपुर के जिला अधिकारी को नोटिस भेजकर आजम खान और उनके जौहर ट्रस्ट से संबंधित जानकारियां तलब की हैं। अब देखना यह होगा ईडी आजम खान को लेकर क्या कार्रवाई करती है।
- तलाक की खबर: गोविंदा की पत्नी सुनीता के मैनेजर का बयान आया सामने
- महाकुंभ: कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले सफाई-कर्मचारियों को पक्का करे सरकार: अमीक जामेई
- पीएम मोदी सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ का करेंगे उद्घाटन
- हमास के संस्थापक शेख अहमद यासीन ने इजरायल के विनाश के बारे में क्या भविष्यवाणी की थी?
- गाजा: बंधकों के शव मिलने के बाद इजराइल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी क़ैदी रिहा कर दिए
- दिल्ली विधानसभा: बीजेपी विधायक ने इन इलाक़ों का नाम बदलने का प्रस्ताव सदन में रखा, माधवपुरम, नाहरगढ़ और शिवपुरी….