जनपद रामपुर में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ और चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ और अंधाधुंध चेकिंग के नाम पर वसूली को लेकर एक बिजली घर पर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें आम आदमी पार्टी के कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे और सभी लोगों ने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसका विरोध किया, साथ ही एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता भीष्म कुमार को दिया।
जनपद रामपुर में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला कई दर्जन समर्थकों को लेकर नवाब गेट बिजली घर पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि बिजली विभाग बिजली चेकिंग के नाम पर गरीब लोगों से मोटी रकम वसूल रहा है और उनको बेवजह मोटे मोटे जुर्माने डाल कर परेशान किया जा रहा है।
इस मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने ग्लोबलटुडे को बताया,” जनपद रामपुर में बिजली विभाग गरीब लोगों पर ज़ुल्म कर रहा है। दो दो तीन तीन हजार के बकाया होने पर उनकी लाइनें काटी जा रही हैं। कुछ लोग बड़ी आबादी में बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उनसे 5 लाख ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर मांगे जाते हैं।
फैसल लाला ने कहा कि जनपद रामपुर में कई विभाग ऐसे हैं जिन पर बिजली का बकाया है बहुत से विभाग ऐसे हैं जिन्होंने आजादी के बाद से आज तक बिजली का बिल ही नहीं जमा किया है।
रामपुर नगर पालिका पर 88 लाख से ज्यादा का बिजली का बिल बकाया है, निरीक्षण भवन के ऊपर ₹49 लाख का बिल बकाया है। पुलिस कार्यालय पर साढ़े 5 लाख का बिल बकाया है पिछड़ा वर्ग कार्यालय पर साढ़े 12 लाख रुपए का बकाया है। ऐसे ही तमाम मंत्री और विधायकों के घर पर बिजली का बिल बकाया है। लेकिन उनकी कोई लाइन नहीं काटता … उनके लिए सेपरेट बिजलीघर बनाए जाते हैं,उनके लिए सेपरेट ट्रांसफार्मर रखे जाते हैं और सुचारू रूप से 24 घंटे उनको बिजली की सप्लाई दी जाती है।
यह कमजोर लोग बीड़ी बनाकर, रिक्शा चला कर दिन भर मजदूरी कर कर 4 -5 हज़ार रूपये महीना कमाते हैं। उनकी लाइन दो तीन हज़ार के बकाए पर काटी जा रही है। जबकि शासनादेश है कि जिसका 3 महीने का बिजली का बिल बकाया है उसकी लाइन नहीं काटी जाएगी।
रामपुर में 1 महीने के बकाए पर भी एएक्सएन लाइन काट रहे हैं।
फैसल ने आरोप लगाया कि एक्सईएन साहब के कार्यालय में बिजली चोरी हो रही है उनके पास आज तक कोई कनेक्शन ही नहीं है बिजली विभाग की ओर से सारे विभाग के ए सी चोरी से धड़ल्ले से चल रहे हैं। गरीब लोगों के घर में सीढ़ी लगाकर घुस रहे हैं और उनकी लाइने काट रहे हैं बेपर्दा महिलाओं की वीडियो बना रहे हैं उन पर बड़े-बड़े जुर्माने और मुकदमे लगा रहे हैं। इसी को लेकर आज हमने यह ज्ञापन दिया है। और मुझे उम्मीद है कि जो गरीब लोग हैं उनकी समस्याएं दूर होंगी।
ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करके कनेक्शन ले सकते हैं
इस मामले पर हमने अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार से बात की तो उन्होंने बताया,”आम आदमी पार्टी के जो फैसल लाला हैं उन्होंने बिजली से “संबंधित कुछ समस्याओं को लेकर हमें ज्ञापन दिया है। उन्होंने जो भी समस्याएं गिनाई हैं उसमें ज्यादातर समस्याएं पब्लिक के द्वारा स्वयं क्रिएट की गई समस्याएं हैं। पब्लिक यहां की चोरी में इंवॉल्व रहती हैं। यहां पर 70 से 80 परसेंट बिजली चोरी हो रही हैं। जब चेकिंग करने जाते हैं तो आरोप लगा देते हैं कि घर में महिलाएं हैं घर में घुस गए, घर में महिलाओं से अभद्रता की। बिजली कर्मचारियों को चैकिंग करने नहीं देते और उनसे मारपीट करते हैं और नए कनेक्शन देने में भी विभाग की ओर से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करके झटपट कनेक्शन ले सकते हैं। जो अंदर एक्टिफाई एरिया है शहर से दूर रूरल एरिया है वहां पर कंजूमर को खुद एस्टीमेट जमा करना पड़ेगा। एस्टीमेट की कॉस्ट रेक्टिफाई एरिया पर डिपेंड करके लाइन कितनी दूरी से आएगी या वे खुद का ट्रांसफार्मर लगवाना चाहता है उसमें उसका एस्टीमेट कम या ज्यादा हो सकता है।
सरकारी विभाग पर बिजली बक़ाया के आरोप निराधार
सरकारी विभागों पर जो बिजली का बिल बकाया है इस पर भीष्म कुमार ने कहा कि सरकारी विभाग मार्च के महीने में अपना सारा बिल जमा कर देते हैं ये आरोप निराधार हैं।
- पीएम मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए जेडी वेंस को दी बधाई
- गाजा ‘बिकाऊ’ नहीं है: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब
- गाजा के लोगों को फिलिस्तीन से बाहर निकालने का अधिकार किसी को नहीं, तुर्की के राष्ट्रपति ने ट्रंप की योजना को निरर्थक बताया
- महाकुंभ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं प्रयाग, संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पक्षियों को दाना खिलाया
- अमानतुल्लाह के समर्थको पर ओवैसी को गाली देने का आरोप, कार्रवाई की मांग
- स्मिथ ने भारत के खिलाफ गाबा में शतक को टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापसी के लिए महत्वपूर्ण क्षण बताया