Yogi in Rampur: मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां मुकम्मल, 64 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे एलान

Date:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। कार्यक्रम को लेकर जहां मुख्य मार्गों पर सफाई कार्य जारी है वहीं सभा स्थल की डॉग स्क्वायड के साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा बारीकी के साथ छानबीन की जा रही है। सीएम यहां पर 64 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का एलान भी करेंगे।

जनपद रामपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में कमिश्नर व डीआईजी की अगुवाई में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर मंत्रणा की गई। इस दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर रंग पुताई का कार्य जारी रहा तो वहीं सभा स्थल का भी पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बारीकी के साथ जायज़ा लिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर में गांधी स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे और साथ ही करोड़ों की लागत से बने पक्षी विहार का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा जहां लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा और इसी तरह वह कुछ योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही 64 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर रूट तय कर लिए गए हैं, वहीं अतिरिक्त पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया

पाकिस्तान: पेशावर में सशस्त्र लुटेरों ने हश्त नगरी पुलिस...

उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद के सदर चीफ और...

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...