नई दिल्ली, 8 फरवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ ‘आप’ करारी हार की तरफ बढ़ रही है। दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया। वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे।
अरविंद केजरीवाल को 10वीं राउंड तक कुल 20190 वोट मिले। वहीं प्रवेश वर्मा को 22034 मत प्राप्त हुए। इस तरह प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 1844 वोटों से पीछे थे। इसके अलावा संदीप दीक्षित को 3503 वोट मिले थे।
उधर जंगपुरा विधानसभा सीट पर मनीष सिसोदिया भी चनाव हार चुके हैं। यहाँ से भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने जीत दर्ज की है।
जंगपुरा विधानसभा सीट से हार के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम सब कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने भी बहुत प्यार दिया, लेकिन हम 600 वोटों से पीछे रहे गए। मैं बीजेपी कैंडिडेट को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो जनता की सेवा करेंगे। हमसे कहां चूक हुई, इसका विश्लेषण किया जाएगा।”