Globaltoday.in
सम्भल
यूपी के संभल(Sambhal) में एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि देर रात आरोपी पिता शराब के नशे में घर पहुंचा था और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद सुबह होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया ।
वारदात गुन्नौर कोतवाली इलाके के ग्राम बंदरई की है, जहां नेमसिंह नाम के शख्स ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी नेमसिंह शराब का आदी है जिसके विरोध में घर में आए दिन कलेश रहता था। जिसके कारण आरोपी की पत्नी ने इसकी शराब की आदत से तंग आकर करीब 15 साल पहले ही आत्महत्या कर ली थी।
आरोपी अपने दो बेटे और बेटी के साथ घर में रहता था। वहीं ग्रामीणों की माने तो आरोपी अपने बड़े बेटे की पत्नी पर गलत नियत रखता था जिसकी वजह से बड़ा बेटा अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली शिफ्ट हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपनी ही बेटी पर गलत नियत रखनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि देर रात भी आरोपी अपने घर शराब के नशे में पहुंचा और अपनी ही बेटी को बुरी नीयत से दबोच लिया। आरोपी की करतूतों का विरोध करने पर आरोपी पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना सुबह जब पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नेमसिंह को गिरफ्तार कर लिया और मृतक 18 वर्षीय युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।
यह भी पढ़ें-
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा