संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा, 2020 के नतीजों का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस इम्तिहान में इस साल कुल 29 मुस्लिम उम्मीदवार भी कामयाब हुए हैं। इनमें उत्तराखंड की सदफ चैधरी ने टाॅप 25 में 23वां मुक़ाम हासिल किया है।
Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | रामपुर
देश की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मानी जाने वाली परीक्षा यूपीएससी के नतीजे जारी हो चुके हैं। ततीजों के मुताबिक़ इस बार मुस्लिम समुदाय के कुल 27 युवाओं को कामयाबी मिली है। बड़ी बात यह है कि इनमें से 7 लड़कियां भी हैं।
रुड़की की रहने वाली सदफ चौधरी ने कमाल करते हुए 23वीं रैंक हासिल की है। सदफ चौधरी के पिता बैंक मैनेजर हैं और उनकी अम्मी एक घरेलू महिला हैं।
सदफ की कामयाबी इसलिए भी ख़ास रही है क्यूंकि इस परीक्षा के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नही ली थी और घर पर रहकर ही सारी तैयारी की थी। सदफ अब विदेश सेवा में जाने चाहती हैं।
यूपीएससी में पास हुए 761 उम्मीदवारों में से 27 मुस्लिम उम्मीदवार पास हुए हैं। 27 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 20 पुरुष उम्मीदवार हैं तो 7 महिला उम्मीदवार हैं। हालांकि इस साल यूपीएससी पास करने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट आई है। 2019 में यह संख्या 44 थी, इस बार सिर्फ़ 27 ही रह गई। हरिद्वार की सदफ चौधरी ने मुस्लिम उम्मीदवारों में पहला मुक़ाम हासिल किया है। सदफ चौधरी ने आल ओवर 23वीं रैंक हासिल की है।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे
- ईद-उल-फितर 2025: ईद की नमाज अदा करने आए मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल, दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर