Rampur: हेट स्पीच केस में आदालत पहुंचे आजम खान

Date:

उत्तर प्रदेश/रामपुर: आज़म खान को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधायकी चली गयी लेकिन अभी भी इस मामले में अदालत में अपील पर सुनवाई चल रही है। आज़म खान इसी के लिए आज रामपुर एमपी- एमएलए सेशन कोर्ट पहुंचे थे जहां सुनवाई के लिए अब 22 नवम्बर की तारीख लगा दी गयी है।

आज़म खान के वकील विनोद शर्मा ने के के सिलसिले में बात करते हुए कहा,” यह 185/2019 क्राइम नंबर जो थाना मिलक में पंजीकृत हुआ था उससे संबंधित मामला था जिसमें लोवर कोर्ट में कन्वेक्शन कर दिया था जिसके अगेंस्ट हम अपील में गए, आज जो अपील में तारीख लगी हुई थी 16 नवंबर, यह उस संबंध में मामला था, आज अपील में 22 तारीख लग चुकी है, स्टेट की तरफ से हमने जो अपील दाखिल करी थी उसका अभी तक जवाब दाखिल नहीं किया है, आजम खान कोर्ट इसलिए आए थे क्योंकि आज की तारीख फिक्स थी, उन्हें आना पड़ा और जो आर्डर शीट थी उस पर सिग्नेचर करे और चले गए, यह अपील का मामला है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related