नेपाल में क्रैश होने वाले प्लेन में 5 भारतीय भी थे सवार, अब तक 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि

Date:

हवाईअड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और 1 फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जो विमान क्रैश हुआ है, उसमें 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे। हवाईअड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और 1 फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

नवजीवन के मुताबिक़ नेपाली आर्मी के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भंडारी ने बताया कि दुर्घटना स्थल से अब तक 40 शवों को निकाला जा चुका है। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य समेत कुल 72 लोग सवार थे। इनमें 2 बच्चे, 6 महिलाएं और बाकी पुरुष थे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related