सपा नेता आज़म खान को अग्रिम ज़मानत में भी राहत नहीं मिल रही है, जैसे जैसे मामले जिला जज न्यायालय में आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही आजम खान की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज भी होती जा रही हैं।
ग्लोबलटुडे, 05 सितंबर
सऊद खान, रामपुर
समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आज़म खान की मुश्किलें कम होना तो दूर बल्कि दिन ब दिन ज़्यादा ही बढ़ रही हैं। उनको अब अग्रिम ज़मानत में भी राहत नहीं मिल रही है, जैसे जैसे मामले जिला जज न्यायालय में आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही आजम खान की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज भी होती जा रही हैं।
बीते दिन जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की विवादित जमीन के संबंध में पांच मामलों में जिला जज न्यायालय रामपुर में सुनवाई हुई थी जिसमें आजम खान ने पांचों मामलों में अग्रिम जमानत याचिका जिला जज न्यायालय में लगाई थी। लेकिन आजम खान के पक्ष को निराधार मानते हुए जिला जज ने आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
आज़म खान की पांचों मामलों में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के संबंध में बताते हुए सरकारी वकील दलविंदर सिंह, सरकारी वकील ने बताया किसानों द्वारा आजम खान और अन्य के खिलाफ धमकाने जान से मारने की धमकी देने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर जमीन कब्जाने के मामले में अग्रिम जमानत पर सुनवाई के बाद न्यायालय द्वारा आजम खान की जमानत याचिका को निराधार पाते हुए निरस्त कर दी गई है इन पांचों मामलों में किसानों की जमीन जौहर यूनिवर्सिटी में क़ब्ज़ाने का मामला है।
- संभल हिंसा: SIT ने संभल हिंसा मामले में दाखिल की चार्जशीट..कहा फायरिंग का मकसद दहशत फैलाना
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित