Globaltoday.in
सऊद खान, रामपुर
रामपुर(Rampur) की जिला अदालत में आज़म खान(Azam Khan) से सम्बंधित कई मामलो में सुनवाई की गयी. सुनवाई के बाद सरकारी वकील राम अवतार सैनी (ADGC) ने बताया की जिला अदालत में आज़म खान से सम्बंधित कई मामलो में सुनवाई थी, जिसमे आज़म खान ने अपने वकील के माध्यम से अपनी गैर हाज़िरी का प्रार्थना पत्र अदालत के समक्ष रखवाया। लेकिन अदालत ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए आज़म खान को अगली तारीख पर हाज़िर होने का आदेश दिया है।
सरकारी वकील ने बताया सन 2007 में टांडा में एक जनसभा हुई थी जिसमें वादी ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि आजम खान ने यह कहा है कि मायावती ने मैला ढोने वालों को दरोगा एसपी कलेक्टर बनाकर कुर्सियों पर बैठा रखा है. इस संबंध में वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुछ फाइलें इलाहाबाद गई थी. इलाहाबाद में मोहम्मद आजम खान ने अपनी जमानत भी करवा ली है लेकिन अब वह फाइलें लौटकर एडीजे 6 में आ गई हैं जिसके तहत तारीख थी.
तारीख़ पर आजम खान ने अपने वकील के माध्यम से हाज़री माफी का प्रार्थना पत्र दिया था. अब कोर्ट ने उनको यह आदेश दिया है के अगली 20 तारीख को वह व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित हों, इसके अलावा 2-3 और मुकदमे जो विचाराधीन थे उसमें 21/11 को उन्हें व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को माननीय न्यायालय ने आदेशित किया है ताकि वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें हाजिर होने को कहा है जिसमें निर्देशित किया गया है कि वह व्यक्तिगत रूप से उसमें उपस्थित हो बाकी संबंध में विचार किया जाएगा।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया
- वेनिस में होगी अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज़ की शादी
- देशभर में ईद का जश्न, मस्जिदों में जुटी नमाजियों की भीड़, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई
- आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हंगरी का दौरा करेंगे