भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की बेलगाम भाषा पर उबाल, बसपा नेता ने बोला तीखा हमला

Date:

Ramesh Bidhuri Video: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बहुजन समाज पाटी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई अपमान व् आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज शनिवार (23 सितंबर) को भी बवाल जारी रहा। इस बीच बसपा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके सुरेंद्र सिंह सागर ने इस तरह के वक्तव्य को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा सांसद पर तीखा हमला बोला है।

देश की नई संसद को स्थापित हुए चंद दिन ही गुजरे हैं। ऐसे में शुरुआती दौर में ही भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा लोकतंत्र के इस मंदिर में बसपा सांसद दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी जैसे शब्दो से संबोधित करने पर सियासी गलियों में आया तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बसपा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके सुरेंद्र सिंह सागर ने इस तरह के वक्तव्य को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा सांसद पर तीखा हमला बोला है।

बसपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री एवं पार्टी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सागर ने देश की संसद के अंदर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली को उग्रवादी, आतंकवादी जैसे शब्दों से संबोधित करने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने देश की आजादी में मुसलमानों के योगदान को भी याद दिलाया है।

सुरेंद्र सिंह सागर ने पार्टी के पूरी शिद्दत के साथ अपने सांसद के साथ खड़े रहने का भी भरोसा दिलाया है। पूर्व मंत्री ने भाजपा सांसद के द्वारा इस तरह के वक्तव्य के प्रयोग को आगामी लोकसभा के चुनावी एजेंडा सेट होने की बात से भी इनकार नहीं किया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...

एआर रहमान चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हुए, आखिर क्यों? पढ़ें खबर

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि...

सर्बिया: रेलवे स्टेशन की छत गिरने का मामला, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग

बेलग्रेड: सर्बिया में लाखों लोगों ने राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक...