AAP के सभासद मौ० ज़फ़र के नगर पालिका में “दल” के नेता बनने पर स्वागत

Date:

रामपुर, 08 जनवरी 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) के ज़िला कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला, वरिष्ठ नेता मामून शाह खां समेत नगर पालिका बोर्ड मेम्बरों, पदाधिकारी और कार्यकर्त्ताओ ने एकत्रित होकर हाल ही में नगर पालिका परिषद में आम आदमी पार्टी की ओर से दल का नेता नियुक्त हुए वार्ड 36 के सभासद मौ० ज़फ़र का शॉल,टोपी कर फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने कहा कि सभासद मौ० जफर से अपेक्षा है कि आप बोर्ड की बैठक में सिर्फ पार्टी का पक्ष ही नहीं बल्कि गरीब और कमज़ोरो के मुद्दो को भी मजबूती से रखेंगे।

मामून शाह खान ने कहा हम आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं, शहर को चमकाना हमारी प्राथमिकता है। आवाम की खुशहाली और तरक़्क़ी के लिए हमे समस्त सभासदों का साथ चाहिए।

इस मौके पर सभासद गुफरान खां उर्फ मुन्ने, सभासद गुड्डू खां, मौ०यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद सरफराज अली उर्फ गुड्डू, सभासद शावेज़ भूरा, सभासद मोइन खां, सभासद आरिफ सिकंदर राजू,सभासद तनवीर खां,ज़िला सचिव,ज़िला उपाध्यक्ष शैजी शावेज़,रहमान अली,शैज़ी सैफी, गुड्डू खां, सिराज खां, फायज़ा बी, शाहीन बी,मौ० आलमगीर, रेहमान अली, फूल खां,शिराज जमील खां, समद खां, बाबू खां,शकील मंसूरी, महेश सैनी,शुभम रस्तौगी, दिव्यांश सिंघल आदि मोजूद रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related