आज सीएम योगी रामपुर और मुरादाबाद दौरे पर रहेंगे, 510 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौग़ात

Date:

उत्तर प्रदेश/रामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) आज शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो जिलों मुरादाबाद और रामपुर आएंगे। यहां पर सीएम योगी जनपद वासियों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पहले सीएम योगी मुरादाबाद आएंगे उसके बाद रामपुर के लिए रवाना होंगे।

सुबह 11.30 बजे मुरादाबाद के आवास विकास मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह दोपहर 1ः00 बजे के क़रीब रामपुर के फिजिकल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां पर तीन स्थानों पर पासिंग आउड परेड के कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। डीएम मानवेंद्र सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री बुद्धि विहार में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम यहां पर ₹513.35 करोड़ की 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे और साथ ही ₹167 करोड़ की लागत से 50 एकड़ में विस्तृत उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद का भी शिलान्यास करेंगे।

मुरादाबाद के बाद सीएम योगी 1ः00 बजे के क़रीब जनपद रामपुर आएंगे और फिजिकल कालेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। मैदान में तैयारियों का जायज़ा लेने आये रामपुर के डीएम जोगिंद्र सिंह ने बताया कि सीएम योगी के दौरे को लेकर रामपुर में प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं। पंडाल लगाने से लेकर रूट प्लान और सुरक्षा व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

शुक्रवार को ही शहर विधायक आकाश सक्सेना, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी जोगेन्द्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल फिजिकल कालेज के मैदान पर पहुंच गए और वहां तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने मंच, मुख्यमंत्री की एंट्री और जनता के आगमन को लेकर प्वाइंटवार जानकारी ली।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने ग्रीन कार्ड धारकों के लिए भी चेतावनी दी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कहना है कि ग्रीन...

ट्रंप से है उन्हें नफरत: दक्षिण अफ्रीकी राजदूत को अमेरिका ने किया निष्कासित

वाशिंगटन, 14 मार्च: संयुक्त राज्य अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका...