बदायूं: गुड्डू भाई ने किया चाचा शिवपाल का ज़ोरदार स्वागत

Date:

शिवपाल यादव ने बीजेपी पर शिकंजा कसते हुए कहा कि भाजपा ने झूठ बोल बोल कर देश की जनता को गुमराह किया है

बदायूँ(सालिम रियाज़): 2024 लोकसभा चुनाव ने अब तेजी पकड़ ली है, जगह-जगह जनसभाएं और भाषण का शोर सुनने को मिल रहा है। शुक्रवार को ऐसी ही सपा की एक जनसभा का सहसवान में आयोजन किया गया जिसमें शिवपाल यादव, बदायूं लोकसभा प्रत्याशी आदित्य यादव,सहसवान विधायक बृजेश यादव, बिल्सी के पूर्व विधायक हाजी बिट्टन और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव मौजूद रहे।

इस सभा का आयोजन गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू भाई ने किया। हजारों की भीड़ में शिवपाल यादव ने बीजेपी पर शिकंजा कसा और कहा कि भाजपा ने झूठ बोल बोल कर देश की जनता को गुमराह किया है।

इसी क्रम में आदित्य यादव ने कहा कि बदायूं नेता जी का दूसरा घर है और मैं भी इसी घर का एक हिस्सा हूँ। हाजी बिट्टन ने कहा की वोट तुम्हारा अधिकार है। इसका प्रयोग करके तुम अपना कल बनाते हो।

शिवपाल बोले- बहुतों का हाजमा ठीक किया

शिवपाल यादव ने भी सीएम योगी के बयान पर जवाबी हमला बोला और कहा आपको पता होगा कि इस चूरन खाने वाले व्यक्ति ने बहुत लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है।

गयासुद्दीन द्वारा रखी सभा को देखकर चाचा शिवपाल ने कहा कि जब तक गुड्डू भाई जैसे कार्यकर्ता हमारे साथ हैं, हम कभी कमजोर नहीं हो सकते। ऐसे मजबूत कार्यकर्ता ही पार्टी को और मजबूत बनाते हैं।

ये सभा ग्यासुद्दीन उर्फ गुड्डू ने अपने आवास पर आयोजित की थी जिसमें चाचा शिवपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक सहसवान ओंकार सिंह यादव , मौजूदा विधायक बृजेश सिंह यादव , पूर्व विधायक बसपा हाजी मुर्सरत उर्फ बिट्टन पूर्व विधायिका सहावर नाशी खान शहाबुद्दीन चौधरी, निहालुद्दीन चौधरी , हाजी इरफान अन्सारी स्वालेह चौधरी हाजी अजमल खान मुन्ना खान ,डा० मुनीर , नवाव सिंह के के साहू रागिव अली एडवोकेट सलीम खान आदि ने पचास किलो की माला डालकर स्वागत किया गया पुष्प वर्षा की गयी बहुत गांवों के प्रधान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित

पीटीआई प्रमुख और विपक्षी नेता इमरान खान को अगस्त...

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया

ईरान पर बमबारी करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...