यूपी के जनपद सम्भल के माऊ भूड़ ग्राम प्रधान पर एक दर्जन से ज़्यादा गाँव के ग़रीब लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रुपये लिए जाने के आरोप लगाए हैं।
गाँव के इन लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ सरकारी धन का दुरुपयोग करने की शिकायत अधिकारियो से भी की लेकिन कोई नतीजा नही निकला। इन सभी का आरोप है कि प्रधान ने शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसा लिया है।
जनपद सम्भल के माउ भूड़ के ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने शौचालय अपनी धनराशि से बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ने डेढ़ साल पहले आवास दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये लिए थे। लेकिन अभी तक न तो उन्हें आवास मिला और न ही प्रधान ने पैसा वापस किया।
ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अधिकारी संजीदगी नहीं बरत रहे हैं। अब देखना यह है कि किस तरह से माउ भूड़ जैसे ओर भी जनपद सम्भल में गांव है जहाँ इस तरह की तस्वीरों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आज भी प्रधान वे सचिव की दबंगई जारी है।
- ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?
- एआर रहमान चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हुए, आखिर क्यों? पढ़ें खबर
- बेल्जियम के राजदूत रामपुर पहुंचे: लाइब्रेरी में 125 साल पुराने जलते बल्ब, ऐतिहासिक इमारतों और शाही खाने से हुए प्रभावित
- सर्बिया: रेलवे स्टेशन की छत गिरने का मामला, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग
- रोज़ा: रोज़े के दौरान लार और रक्त निगलना
- यमन की राजधानी सना पर अमेरिकी हवाई हमले में 24 लोगों की मौत