आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

Date:

रामपुर, 20 नवंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने रूहेलखंड उपाध्यक्ष आसिफ मियां की अगुवाई में स्वार विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया। प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला व ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद ने स्वार पहुंचकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।

रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज के पास पंडाल लगा कर सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और शपथ ली कि देश कि आप पार्टी का परचम पूरे उत्तर प्रदेश में लहराने के लिए तन-मन-धन से साथ देंगे।

इसी अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला(Faisal Khan Lala) ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की पहली ऐसी पार्टी है जिसने केवल 10 वर्षों में 2 राज्यों में सरकारें बनाई साथ ही साथ 5 राज्यों में प्रतिनिधि जिताकर राष्ट्रीय पार्टी बनी और अब उत्तर प्रदेश के अन्दर भी आम आदमी पार्टी बहुत तेज़ी से अपने पैर जमा रही है। इसी क्रम में आज जनपद रामपुर की स्वार विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया गया है जिसमें सैकडों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है अब इसके बाद पूरे ज़िले की सभी तहसीलों में कैंप लगा कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे ईमानदार पार्टी है जिससे प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी सदस्य मिलकर पार्टी का परचम लहराने का काम करेंगे।

इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष आसिफ मियां, स्वार नगर अध्यक्ष हाजी तौसीफ़, नगर अध्यक्ष नरपतनगर नदीम एडवोकेट, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष डॉ० नाज़, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष स्वार शाहरुख खां, नगर अध्यक्ष दड़ियाल अकबर अली, सभासद मौ० फैजान,सभासद शकील अंसारी,सभासद मौ० शरीक परवेज़,सभासद निसार अहमद,सभासद अंसार अहमद,सभासद मौ० वकील,सभासद नियाज़ अहमद,सभासद अबदुल अय्यूब, ताहिर,जावेद खां, ज़मीर खां, नवाब जान सेठ, सिराज मियां, अरशद अहमद, जमील अहमद, शाकिर मियां, नईम खां, शफीक मियां, शुऐब खां, काशिफ मियां, वकील अहमद, बब्बू अली,आलमगीर, इकबाल हुसैन, मौ० शकील, नासिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

रय्यान खान
ज़िला प्रवक्ता ‘आप’ रामपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.