जनपद रामपुर में शहर विधानसभा की सीट पर बयानबाज़ी का दौर जारी है। इस बीच सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्लाह आजम ने कमिश्नर मुरादाबाद आंजनेय कुमार को बिना नाम लिए नौकरी छोड़ कर चुनाव मैदान में आकर मुकाबला करने का चैलेंज कर डाला है।
अब्दुल्लाह आजम(Abdullah Azam) ने कहा कि मैं तो कहता हूं अगर इतनी अदावत है अगर इतनी दुश्मनी है और इतनी नफरत है रामपुर वालों से तो वह लोग दूसरे शहर में बैठकर रामपुर का चुनाव लड़ा रहे हैं नौकरी से इस्तीफा दीजिए पर्चा भरिए फिर देखेंगे रामपुर वाले किसका इंतकाब करते हैं अगर इतना ही शौक हैं सियासत का तो गरीबों पर जुल्म मत करो मत करो गरीबों पर जुल्म मत करो उन बेगुनाहों पर जुल्म जिनके पास अपनी बात तक रखने का पैसा नहीं है मत करो उन पर जुल्म सिर्फ इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीता या जा सके इसलिए पूरे शहर को जंग का मैदान बना दोगे आप शरीफ लोगों को धमकाओगे आप फोन करके थाने बुलाओगे आप एटीएम बना दोगे रामपुर वालों को आप आपने साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना है बदला लेना अपने साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना हमारे साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना उन आजम भाई को जिसे तुम दिल से आजम भाई मानते हो उसके साथ हुए हर जुल्म का बदला लेना है।
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया