प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किए गए ऐलान के बाद किसानों ने जरूर राहत की सांस लेते हुए खुशियां मनाई हैं लेकिन शहीद किसानों के परिजन असमंजस के हालात में नजर आए। जनपद रामपुर में किसान आंदोलन के दौरान 2 किसान शहीद हुए हैं जिनके परिजन इस बिल वापसी को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
जनपद रामपुर( Rampur) के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसका परिणाम यह हुआ कि यहां के 2 किसानों को आंदोलन के दौरान अपनी जान भी गंवानी पड़ी।
अब विल वापसी को लेकर पीएम मोदी ने एलान किया है लेकिन फिर भी शहीद किसानों के परिजनों के मन में खुशी के साथ-साथ संदेह भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही संदेह शहीद किसान बाबा कश्मीर सिंह के परिजनों के शब्दों में भी देखने को मिला है।
रजविंदर कौर के मुताबिक पहली बात तो यह है कि मैं अपने दादा की शहीदी पर बहुत गर्व महसूस करती हूँ कि उन्होंने किसान आंदोलन में यूपी से पहली शहीदी देकर हमारे किसानों में एक बहुत बड़ी मिसाल खड़ी की थी और आज मोदी जी ने जो काले कृषि कानून वापस लिए हैं अगर यह पहले वापस लिए होते तो काश हमारे दादा जी आज हमारे बीच में होते और 700 किसानों की जो शहीदी हो चुकी है वह आज नहीं होती और लोगों के घर बर्बाद नहीं होते और मुझे गर्व है भी है अपने दादा के ऊपर और हम बड़े मान से कहते हैं कि उन्होंने हमारे गांव का और हमारे इलाके का बहुत नाम रोशन किया है और मोदी जी ने अभी कानून के बारे में बोला है लिखित रूप में नहीं दिया है। उन्हें यह सब कुछ लिखित रूप में देना चाहिए और जिन किसानों ने शहीदी दी हैं उनके हक में भी बोलना चाहिए। उन्होंने अभी तक किसानों के लिए कुछ नहीं बोला है जो शहीदीया दे चुके हैं उनके लिए कुछ ना कुछ बोलना चाहिए। अभी हमें बिल्कुल तसल्ली नहीं हुई है क्योंकि जब तक वह लिखित रूप में नहीं देंगे तब तक हम तसल्ली नहीं करेंगे कि उन्होंने अपनी कृषि कानून वापस लिए है या नहीं लिए हैं।
गुरविंदर सिंह के मुताबिक यह मेरे दादा जी लगते थे, देखिए उन्होंने अभी कहा है टीवी पर कि हम तीन कृषि कानून वापस ले रहे हैं उन्होंने यह तीन काले कृषि कानून लोकसभा में दिए थे लिखित रूप में, जितने देर तक वह लिखित रूप में तीन काले कृषि कानून लेते नहीं हैं एमएसपी पर कोई भी अपना कानून बनाते नहीं है उतनी देर तक किसानो की यह जंग अधूरी है जो 700 किसान शहीद हुए हैं उनके हक में जब तक बोलते नहीं हैं उतनी देर तक यह जंग हमारी अधूरी है इस बयान को हम अपने अंदर से खुशी भी महसूस कर रहे हैं लेकिन अगर यह काले कृषि कानून नहीं बनाते जो हमारे 700 किसान शहीद हो गए हैं और जो 700 किसानों के घर का दिया बुझ गया है ऐसा नहीं होता। हम यह चाहते हैं जो यह तीन काले कृषि कानून बनाए गए हैं इसको लोकसभा में लिखित रूप में दें सभी के सामने बताएं कि हम इसको वापस ले रहे हैं एमएसपी पर कानून बनाएं और जो 700 किसान शहीद हुए हैं उनके हक में बोले फिर हमें तसल्ली होगी।”
मनप्रीत कौर के मुताबिक,”यह में देख रही हूँ खुशी भी महसूस हो रही है लेकिन यह पहले बता देते स्टार्टिंग में आंदोलन रख रखा था यह पहले बना देते पहले ही माफ कर देते तो शायद यह सब कुछ नहीं होता जो 700 किसान शहीद हो रखे हैं वह नहीं होते सबके घरों में दिए जलते, दिवाली मनाते अच्छे से लेकिन ऐसा मोदी जी ने नहीं किया तो यह जो अब कर रहे हैं पहले कर देते तो अच्छा महसूस होता। चलो कोई बात नहीं लेट किया अच्छा महसूस हो रहा है इतनी खुशी भी नहीं हो रही है जब तक वह लिखित रूप में नहीं देते तब तक हमें इतनी खुशी महसूस नहीं होगी जो शहीद हो रखे हैं उनकी शहादत पर हम मान रखते हैं जो हमारे दादाजी हैं शहीद बाबा कश्मीर सिंह यूपी में उत्तराखंड में सबसे पहली शहादत दे रखी है जो फांसी लेना यह कोई मामूली काम नहीं होता गले में फंदा लटका कर अपनी मौत खुद लेना यह बहुत मुश्किल काम है यह बहुत कठिन काम होता है खुद को गले में फांसी लगाकर शहीद करना और एमएसपी पर भी इनको कानून बनाना चाहिए यह नहीं कि जब फसल आई किसानों की किसान अपने खेतों में जुटा रहता है यह फर्टिलाइजर इतने डेंजरस डालता है यह नहीं सोचता है कि यह मेरे लिए हार्मफुल होंगे लेकिन जब किसान की फसल बेचने का टाइम आता है तब सरकार अपना ही रेट निकाल देती है इन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।”
- इमरान प्रतापगढ़ी का ‘आप’ सरकार पर तंज़, कहा- ‘केजरीवाल को चुल्लू भर पानी लेकर अपना चेहरा देखना चाहिए’
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक, लखनऊ रेफर
- Delhi Election: मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं, दोनों झूठ के सहारे सत्ता में आए, प्रियंका का BJP और AAP पर निशाना
- ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, येलो अलर्ट जारी
- पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मुठभेड़, 18 सुरक्षाकर्मी और 12 आतंकवादियों की मौत
- केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘आप’ कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे भाजपाई
- Union Budget: मिडिल क्लास के साथ छलावा, बजट में जीएसटी और होम लोन में कोई राहत नहीं- आप
- युद्ध विराम समझौता : हमास ने तीसरे बंधक को भी किया रिहा
- Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर फोकस