उत्तर प्रदेश/हापुड़: सोमवार को एआईसीसी की लिस्ट जारी हुई। जहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कांग्रेस के नेताओं को एआईसीसी में जिम्मेदारी दी गई हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट रहे हापुड़ निवासी बदरुद्दीन कुरैशी को एआईसीसी में सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया हैं।
बदरुद्दीन कुरैशी को एआईसीसी में सदस्य बनाए जाने पर हापुड़ के कांग्रेस जनों में खुशी का माहौल हैं।
आपको बता दें कि बदरुद्दीन कुरैशी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले बदरुद्दीन कुरैशी ने 3 जनवरी को गाजियाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पदयात्रा को सफल बनाया था।
एआईसीसी के नवनियुक्त सदस्य बदरुद्दीन कुरैशी ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एआईसीसी सदस्य/ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का आभार व्यक्त किया हैं और उन्हें विश्वास दिलाया हैं कि वे शीर्ष आलाकमान द्वारा मिली इस जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे और कांग्रेस को मजबूत बनाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का विजय पताका फहराएंगे।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल, सेवादल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, , ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी, ओबीसी विभाग कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गुलफाम कुरैशी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम, शहर मीडिया प्रवक्ता गौरव गर्ग, एहतेशाम कुरैशी, रिजवान कुरैशी, भरतलाल शर्मा, आदि लोगों ने नवनियुक्त एआईसीसी सदस्य बदरुद्दीन कुरैशी को बधाई दी हैं।
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया
- मेरठ में दिल्ली पुलिस का मोस्टवांटेड 50 हजार का ईनामी अनिल उर्फ सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
- Kashmir: Job Scam Unearthed In Kupwara, Investigations Underway: Police
- Driver Killed, Conductor Injured After Truck Falls Into Gorge In Anantnag