Globaltoday.in|मेरठ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज लिसाड़ीगेट काँच का पुल पर AIMIM के जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
ज़िला अध्यक्ष मेजर फ़ेज़ अहमद, महानगर अध्यक्ष, नोशाद कुरैशी, निगम पार्षद, ज़ुबैर अंसारी समेत कार्यकर्ता मैजूद रहे। बैठक में पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।
महानगर अध्यक्ष नोशाद कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिशा निर्देश पर पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुचा है और सभी सीटों पर जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश में AIMIM को मजबूत करना है।
वहीं मेरठ से AIMIM के इकलौते नगर निगम पार्षद ज़ुबैर अंसारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को पंचायत चुनाव में पूरी मेहनत करनी होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंदर जिस तरीके से विकास के नाम पर भोली भाली जनता को उत्तर प्रदेश सरकार ठगने का काम कर रही है। उसी के चलते AIMIM बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की नीतियों को जनता तक पहुंचाएगी और उत्तर प्रदेश के अंदर AIMIM की बड़ी तादाद में सीटें हासिल होंगी।
- अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बना
- लूसी हैमिल्टन को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया
- अतुल सुभाष मौत केस : पत्नी निकिता समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत
- यूपी में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, डीआईजी वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से कब्जा
- बिहार : निबंधन कार्यालयों में दस्तावेज नवीश संघ का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन