Globaltoday.in|मेरठ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज लिसाड़ीगेट काँच का पुल पर AIMIM के जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
ज़िला अध्यक्ष मेजर फ़ेज़ अहमद, महानगर अध्यक्ष, नोशाद कुरैशी, निगम पार्षद, ज़ुबैर अंसारी समेत कार्यकर्ता मैजूद रहे। बैठक में पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।
महानगर अध्यक्ष नोशाद कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिशा निर्देश पर पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुचा है और सभी सीटों पर जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश में AIMIM को मजबूत करना है।
वहीं मेरठ से AIMIM के इकलौते नगर निगम पार्षद ज़ुबैर अंसारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को पंचायत चुनाव में पूरी मेहनत करनी होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंदर जिस तरीके से विकास के नाम पर भोली भाली जनता को उत्तर प्रदेश सरकार ठगने का काम कर रही है। उसी के चलते AIMIM बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की नीतियों को जनता तक पहुंचाएगी और उत्तर प्रदेश के अंदर AIMIM की बड़ी तादाद में सीटें हासिल होंगी।
- हजारों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया
- सोशल मीडिया पर दोस्ती: एक लड़की से मिलने के लिए भारतीय युवक सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया
- इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से चोरों ने चुराए 12.5 मिलियन डॉलर के गहने
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 2024 का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल
- केरल की नर्स को फांसी की सज़ा, यमन के राष्ट्रपति ने दी मंज़ूरी, प्रिया को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम
- दिल्ली: शाहीन बाग में वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश कर रहे 6 आरोपी गिरफ्तार