उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष शौकत अली पर आरोप है कि उन्होंने शुक्रवार को संभल कोतवाली सीमा में एक निजी कार्यक्रम में भाषण के दौरान कथित रूप से यह टिप्पणी की थी. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अर्चित अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
वीडियो में अली को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब भी बीजेपी कमजोर होती है तो उसके नेता मुसलमानों से जुड़े विवाद खड़ा कर देते हैं।
“कभी-कभी, वे कहते हैं कि आपके (मुसलमानों के) कई बच्चे हैं और दो या तीन बार शादी करते हैं … के बारे में, ”वह कहते हुए सुना जाता है।
मिश्रा ने कहा कि अली पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- Mahakumbh Stampede: पीएम मोदी ने महाकुंभ भगदड़ को बताया दुखद, कहा- मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं
- वक्फ को लेकर जेपीसी की बैठक खत्म, 14 वोट से बिल किया गया स्वीकार, शाम 4 बजे तक असहमति नोट दे सकेंगे विपक्षी सदस्य
- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर राहुल गांधी बोले- ‘दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और वीआईपी मूवमेंट जिम्मेदार’
- Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़, अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान किया रद्द
- प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से मनमाने दाम वसूल रही हैं विमान कंपनियां: राघव चड्डा
- नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, लूट और चोरी के 24 से ज्यादा मामले हैं दर्ज