बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला रामपुर में जहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही निशाने पर ले लिया।
फसाहत अली खान शानू के द्वारा अखिलेश यादव पर किए गए तमाम शिकवे शिकायतें और इल्जाम तराशियों से ऐसा प्रतीत होता है के बड़े चाचा शिवपाल के किनारे होने के बाद अब चाचा आजम खान का रास्ता भी जुदा हो सकता है।
छोटा मुंह बड़ी बात है आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू रामपुर समाजवादी पार्टी के जिला मुख्य जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हैं और निशाना साध रहे हैं।
सीधे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आप सब की ही आवाज है जो मैं कह रहा हूं। अखिलेश यादव जी के लिए हमने क्या नहीं किया? अपना खून पसीना दिया, पूरी पूरी जिंदगी दे दी। लेकिन उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया।
फसाहत अली खान शानू का दर्द अचानक यूं ही नहीं फूट पड़ा, इसके पीछे भी लंबी कहानी है। आजम खान पिछले 2 साल से अधिक से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके परिवार पर 200 से अधिक मुकदमे हो चुके हैं ।
2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देती हुई दिखाई पड़ी और अपनी सीटें भी बढ़ाने में कामयाब हो गई। लेकिन केवल एक वर्ग विशेष ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया, सपोर्ट दिया और 111 सीटें भी मिल गयीं।
लेकिन नेता विरोधी दल के पद पर खुद अखिलेश यादव विराजमान हो गए तो विधान परिषद चुनावों में भी मुस्लिमों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला।
इन्हीं बातों का गुस्सा है जो अचानक टूट पड़ा सुनिए क्या बोल हैं आजम खान के मीडिया प्रभारी के….
मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू के मुताबिक कहां जाएं हम किस से कहें किसको हम अपने दिल का गम बताएं हमारी तो वह समाजवादी पार्टी भी नहीं है। जिसके लिए हमने अपने खून का एक एक कतरा बहा दिया। हमारे मोहतरम अली जनाब मोहम्मद आजम खान साहब ने अपनी पूरी जिंदगी समाजवादी पार्टी को दे दी। अखिलेश यादव जी और गोयल साहब मैं आपकी मौजूदगी में कहना चाहता हूं… समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कि अखिलेश यादव जी हमारे सुलूक आपके साथ यह था कि सन 1989 में आपके वालिद मोहतरम को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हुआ तो आजम खान साहब ने मुख्यमंत्री बनाने के लिए आवाज उठाई थी और सलूक ये था कि आपके वालिद मोहतरम साहब को शफीकुल मुल्क का खिताब दिया था। 1992 में समाजवादी पार्टी बनाने वाले आजम खान साहब थे।
फसाहत अली खान शानू के मुताबिक और हद ये थी आपसे मोहब्बत थी… आपसे वफादारी ये थी कि आपको शफीक उल मुल्क का खिताब आजम खान साहब ने दिया था और आप जब कन्नौज से पहली बार चुनाव लड़े थे तो आजम खान साहब ने ये नारा दिया था कि इन्हे टीपू सुलतान बनादो और आवाम ने आपको सुल्तान बनाया था और आपने हमारे साथ क्या सुलूक किया? ये अंत जो सोशल मीडिया पर हमारे साथ शुरू होता आ रहा है गलत नही है। आपने हमारे साथ यह सलूक किया कि आप आजम खान साहब समाजवादी पार्टी के फाउंडर हैं और समाजवादी पार्टी को बनाने वाले हैं और वो आजम खान साहब आपने कहा मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा तो बहुत बड़ी बात कही… हो सकता है यहां पर बैठे लोगों ने कुछ ना कहा हो लेकिन सामने बैठे लोगों की आवाज निकली। मैं तुम्हारी बात कर रहा हूं हो सकता है मेरी बात बुरी लगे… हो सकता है मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही हो…लेकिन जो सच है उसे बोलना पड़ेगा,आज नहीं तो कल बोलना पड़ेगा। कोरोना का टीका आजम खान साहब ने इसलिए नहीं लगवाया क्योंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। नतीजा यह हुआ वह मौत के मुंह में चले गए। आजम खान साहब और आपकी और हमारी दुआ से आजम खान साहब मौत के मू से वापस आ गए।
फसाहत अली शानू के मुताबिक और तो और आप ने सदन में भाषण दिया हमारा दिल दुखा है आपने बहुत लोगों की जिंदगी बसाई आपको आजम खान साहब की याद नहीं आई आजम खान साहब से ज्यादा सीनियर कौन था अखिलेश यादव जी आपने आजम खान साहब का नाम भी नहीं लिया आप क्या समझते हैं आपने हमारी दुश्मनाई करा दी भारतीय जनता पार्टी से सजा सिर्फ हमें मिलेगी मजे सिर्फ आप लेंगे दो ढाई साल से आजम खान साहब का परिवार जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है अब्दुल्लाह आजम खान साहब पर फर्जी केस हुए एक बार भी आपने कुछ नहीं कहा विधानसभा में आप ने कुछ नहीं कहा लोकसभा में आपने कुछ नहीं कहा उस आजम खान साहब का नाम आपने नहीं लिया जिसकी वजह से आप की 111 सीटें हैं आप सिर्फ मोहम्मद आजम खान साहब से जेल में मिलने एक बार गए महज़ सिर्फ एक बार मिलने गए,क्या यह मान लिया जाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा है अखिलेश यादव जी आप नहीं चाहते कि आजम खान साहब जेल से बाहर आए, क्या यह मान लिया जाए…
फसाहत अली खान शानू के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से हमारी क्या शिकायत वह हमसे प्यार करती है हम उनसे प्यार करते हैं जो सलूक वह हमारे साथ करती है वही हम उनके साथ करते हैं हमारी शिकायत तो समाजवादी पार्टी से है जिसको हमने खून का एक एक कतरा दे दिया हमारे कपड़ों से बदबू आती है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को जब आपने हमें इलेक्शन के बारे में बताया मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि सारे टीके अब्दुल ने नहीं लग वाए लठ भी अब्दुल खाएगा वोट भी अब्दुल देगा और जेल भी अब्दुल जाएगा उस पर मुकदमें लिख दिए जाएंगे उसके घरों की कुंडियां टूट जाएंगे उससे वुसुली की जाएगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आपके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलेगा वाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी वाह हमने आपको और आपके वालिद साहब को एक अच्छा मंत्री बनाया आप इतना भी नही कर सकते कि आजम खान साहब को नेता प्रतिपक्ष बना देते हमारे वोटो से 111 सीटें आई हैं अखिलेश यादव जी आपकी जाति ने भी आप को वोट नहीं दिया ये बिलकुल कड़वा सच हैं नेता प्रतिपक्ष भी आप बनेंगे।
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा
- It is the duty of each person in society to root out corruption: Ravindra Kumar
- भ्रष्टाचार का उन्मूलन समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: रविंद्र कुमार
- Two Killed, 4 Others Injured In Road Accident In Banihal
- हमास ने युद्धविराम पर बातचीत करने की सशर्त इच्छा व्यक्त की