रामपुर में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 16 हुई

0
299
Rampur News
रामपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव

Globaloday.in | रईस अहमद | रामपुर

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(Covid-19) से पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है. इस खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया को थाम कर रख दिया है और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। लोगों ने अपने कारोबार बंद कर दिये हैं और इस बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

रामपुर(Rampur) में भी अब तक कई कोरोना(Covid-19) पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं जिन पर आज जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने 27 अप्रैल तक की कुल संख्या बतायी जिसमें कोरोना पॉज़िटिव मामले कितने हैं, कितनो की जांच रिपोर्ट गई हुई है और कितने मामले नेगेटिव पाए गए, इन सबके बारे में तफसील से जिलाधिकारी ने बताया।


जिलाधिकारी आंजनेय कुमार (Anjney Kumar) ने बताया,”आज 27 अप्रैल को रामपुर में कोरोना से संबंधित जो अध्ययन रिपोर्ट है उसके मुताबिक हमने 792  सैंपल भेजे थे. उसमें से 725 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है अभी भी 67 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. जो प्राप्त रिपोर्ट है उसमें से 689 रिपोर्ट नेगेटिव आई है और आज एक और स्वार के खेड़ा टांडा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति दिल्ली से आया था और पुलिस चेक पोस्ट पर इस को  रोका गया था और इसकी जांच कराई गई तो उसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस तरह जनपद रामपुर में कुल मिलाकर कोरोना वायरस व्यक्तियों की संख्या 16 हो गई है”.

DM Rampur Anjney Kumar with mask
आंजनेय कुमार सिंह ,जिलाधिकारी,रामपुर

जिलाधिकारी ने आगे बताया,”अभी तक जितने कोरोना वायरस व्यक्ति पाए गए थे उसमें से चार व्यक्ति ठीक होकर जा चुके हैं, 2 लोगों के रिपीट सैंपल नेगेटिव आए हैं उनको भी बहुत जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हमारे पास जौहर यूनिवर्सिटी में इलेवन कोरोना सेंटर हैं, वहां पर 6 व्यक्ति अमरोहा से लाए गए हैं. इन सब को जोड़ा जाए तो हमारे पास इस वक्त 22 व्यक्ति करोना पॉजिटिव हैं, इनमें से कोई भी गंभीर नहीं है. कुछ रिपोर्ट अभी और आनी है तो वह आज शाम तक या कल तक आ जाएंगे। अभी इस वक्त हमारा जो हॉटस्पॉट टांडा है वह एक्टिव हॉटस्पॉट है वहां पर करोना पॉजिटिव की संख्या काफी है. इसलिए उस पर हमारी पूरी नजर है पूरे क्षेत्र को सेनिटाइजर किया जा रहा है और पिछले 3 दिनों में वहां से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. हमारे तीन हॉटस्पॉट अजीतपुर, मंसूरपुर और आग़ा पुर हैं इनकी प्रोटोकॉल की अवधि पूरी हो जाएगी तो इसको भी हॉटस्पॉट से हटा दिया जाएगा।