उत्तर प्रदेश/प्रयागराज[यूपी ब्यूरो]:प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक हस्तियों का आना लगातार जारी है।
कुंभ की भव्यता देखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी गुरुवार को संगम में स्नान करने पहुंची। अपर्णा ने संगम में डुबकी लगाने के बाद सबसे पहले अपने गुरु का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने गुरु के साथ भजन गाया और भजन की सीडी का लोकार्पण भी किया।
वहां से निकलकर वह मेला क्षेत्र के सेक्टर 11 में पहुंची और यहाँ महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद का आशीर्वाद लिया।
अपर्णा यादव ने अक्षयवट का दर्शन करने के दौरान वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर ख़ासी ख़ुशी ज़ाहिर की।
अपर्णा यादव ने ‘आए कैलाशा’ एल्बम लांच किया
अपर्णा यादव ने पंच अग्नि अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद ब्रम्हचारी के आश्रम में उदित नारायण द्वारा गाए गए एल्बम ‘आए कैलाशा’ एल्बम को भी लांच किया।
एल्बम को गायक उदित नारायण के साथ एसपी प्रोटोकाल अरविंद मिश्रा की पत्नी मेनका मिश्रा और गायक दुष्यंत ने अपनी आवाज़ से संवारा है। एल्बम के गीत स्वामी कैलाशानंद ने लिखे हैं। इसमें कुंभ के महत्व और श्रद्धालुओंं के बारे में बताया गया है। इस अवसर पर कुंभ मेले में ड्यूटी कर रहे उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अधिकारियों को बुलाया गया था।
अपर्णा यादव ने उन सबसे मुलाक़ात के दौरान कुंभ मेले में उनके योगदान को लेकर धन्यवाद देते हुये उनका हौसला बढ़ाया।