कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि एआर रहमान को सीने में दर्द के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनको डिहाइड्रेशन की शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में दाख़िल कराया गया था। उनकी तबियत अब ठीक बतायी गयी है लेकिन उनका इलाज चल रहा है।
ख़बर है कि ए.आर. रहमान बीते दिन लंदन से लौटे और उन्हें परेशानी महसूस हुई जिसके चलते वे कल रात जांच के लिए अस्पताल गए थे। हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार, यह डिहाइड्रेशन के कारण हुआ, क्योंकि वे रमज़ान के लिए रोज़े भी कर रहे हैं।
इससे पहले इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया कि रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के चलते एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जरुरी टेस्ट कराए, जिसमें ईसीजी और एकोकार्डियोग्राम भी शामिल हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि उनका एंजियोग्राफी भी कराया जा सकता है।
बतादें कि एआर रहमान पिछले कुछ महीनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। नवंबर 2024 में उनकी पत्नी की वकील ने ऐलान किया था कि रहमान और सायरा बानो 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं। इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट भी शेयर किया था, जिसे उन्होंने ‘तोड़ कर रख देने वाला’ फैसला बताया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी यह रिश्ता तीस साल तक कायम रहेगा।