भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी
रामपुर(रिज़वान ख़ान): 16 अक्तूबर शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए।
भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “दंगाइयों की कुटाई,बलवाइयों की ठुकाई” में ही समाज के सौहार्द, सुरक्षा की भलाई है। उन्होंने कहा कि बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा। आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है। दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा,सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि दंगों, दबगों, बलवों, बाहुबलियों की आफत के सबसे बड़े शिकार बेगुनाह आम इन्सान होता रहा है, दंगे इन्सान ही नहीं इंसानियत को भी लहूलुहान करते हैं, चाहे वह किसी धर्म, जाति, समुदाय का हो।

नक़वी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार द्वारा आज अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त न करने की स्पष्ट नीति ने समाज में भरोसा और समाज विरोधियों में भय सुनिश्चित किया है। हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सुल्तानी सांप्रदायिक साज़िश से सावधान रहना होगा, संवैधानिक पंथनिरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक ज़रूरी है।
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
बाइट:मुख्तार अब्बास नक़वी, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री