मसूद अज़हर- भारत के बड़ी कूटनीतिक जीत, संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया
ग्लोबलटुडे/न्यूज़डेस्क: हिन्दुस्तान ने आज विश्व स्तर पर आतंकवाद से लड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन जैशे मुहम्मद चीफ मसूद अज़हर आज बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया। संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को आज से आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में शामिल कर लिया है। ये भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है।
गौरतलब है कि एक लम्बे समय से हिन्दुस्तान मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी करने की मांग उठा रहा था पर चीन इसमें हर बार अड़ंगा लगा देता था। लेकिन इस बार मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने को लेकर चीन ने कोई अड़ंगा नहीं लगाया।
दरअसल बार-बार वीटो का इस्तेमाल करने वाले चीन ने कल ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो इस बार मसूद अजहर के मामले में अड़ंगा नहीं डालेगा।
https://twitter.com/AkbaruddinIndia/status/1123573604195667969