Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
रामपुर में सांसद आजम खान के साथ ही अब उनके करीबियों पर भी कानूनी शिकंजा कसता चला जा रहा है।
आज आज़म खान के बेहद करीबी रहे पूर्व सीओ आले हसन की परिवारिक संपत्ति में से एक निर्माणाधीन इमारत पर आरडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया।
रामपुर के पूर्व सीओ सिटी आले हसन (Ale Hasan) सांसद आजम खान के बेहद करीबी रहे हैं। सपा शासनकाल में पूर्व सीओ सिटी का क़द इतना बुलंद था कि बड़े-बड़े आईपीएस भी उनके नाम के आगे भाई लगाकर उन्हें संबोधित किया करते थे।
लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद उनकी गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली की पोल खुल गई और वह कानूनी शिकंजे में फंस गए।
आले हसन तो इन दिनों जेल में बंद हैं, वहीं उनके परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज एक निर्माणाधीन इमारत प्रशासन के निशाने पर आ चुकी है।
रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम उनकी इस इमारत पर पहुंची और उक्त निर्माण को अवैध मानते हुए बुलडोज़र से इसे जमींदोज कर दिया। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
एडीएम एवं आरडीए सचिव जगदंबा प्रसाद गुप्ता के मुताबिक पूर्व सीओ आले हसन के दोनों बेटे के नाम से सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित फोटो चुंगी के निकट एक प्लाट पर मानकों को किनारे रखते हुए निर्माण कराया जा रहा था। तभी इसकी दुरुस्ती को लेकर आरडीए की ओर से नोटिस भेजा गया। लेकिन जब नोटिस का जवाब ना मिला तो अग्रिम कार्यवाही करते हुए इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी