Globaltoday.in | शहबाज़ मलिक | रामपुर
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के ख़िलाफ़ रामपुर के थाना सिविल लाइन में एफ.आई.आर दर्ज की गई है। यह एफ.आई.आर अज़ीज़ कुरैशी द्वारा सरकार के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा और अमर्यादित बोल बोलने पर की गयी है। रामपुर में भाजपा नेता आकाश कुमार सक्सेना उर्फ हनी ने थाना सिविल लाइन में धारा 153A, 153B, 124A व 505 1B आईपीसी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है। शनिवार की रात सपा सांसद आजम खान के घर मिलने गए पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सरकार को लेकर अशोभनीय बयान दिया था जिसमें उन्होंने राक्षस शैतान और खून पीने वाले दरिंदे जैसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था।
क्या कहा था अज़ीज़ कुरैशी ने ?
पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरेशी ने कल आज़म खान की पत्नी से मिलने के बाद कहा था,” मैं भाभी के पास आया था भतीजों के पास आया था डेढ़ साल से घर से बाहर नहीं निकला कोरोना की वजह से घर में ही कैद था। बहुत टाइम बाद घर से बाहर आया हूं यहां आया हूं यूं जो जुल्म टॉर्चर ज़्यादती ट्रीटमेंट जो इस गवर्नमेंट ने किया है आजम भाई के तो उसके लिए मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मेरे बयान आते रहते हैं तो इसलिए मैं भाभी की और बच्चो की खैरियत के लिए आया था। और कहने आया था की हिम्मत रखिए लोग आप के साथ हैं आपके अल्लाह साथ है। इंशाल्लाह जीत आपकी ही होगी और इस गवर्मेंट को शर्म आनी चाहिए है चुल्लू भर पानी में डूब ने के लिए। भाभी के यहां तो मै आदाब पेश करने आया था अपनी रेस्पेक्ट अपना आदाब उन को हिम्मत देने के लिए आया था। अल्ला मियां आप जैसी ख्वातीन को हिंदुस्तान में ओर पैदा करें ताकि आप मुकाबला कर सके और जिंदा रह सके और लोगों को जिंदा रख सके। दुआ कर सकते हैं जहां सरकार पीछे लगी हो कोर्ट को मजबूर कर दिया जाए एक के बाद एक मुकदमा कायम किए जाएं फिर छूट जाए फिर सरकार पीछे लग जाए रिवाइव करने के लिए तो यह शैतान की और इंसान की लड़ाई है। राक्षको शैतान खून पीने वाले दरिंदे एक तरफ वह है और एक तरफ इंसान है जो हो रहा है वह हो रहा है हम देख रहे हैं.
वहीं इस मामले पर मुख्य शिकायतकर्ता भाजपा नेता आकाश कुमार सक्सेना ने कहा कल उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी रामपुर आए थे आजम खान के घर न जाने क्यों काफी देर बैठे थे वहां से आने के बाद जिस तरीके की उन्होंने भाषा का प्रयोग किया जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार पर अभद्र टिप्पणी की उसे लगता है अजीज कुरैशी उत्तर प्रदेश को तालिबान बनाना चाहते हैं। लेकिन इस तरह की किसी भी साजिश को पूरा नहीं होने दिया जाएगा उनकी जिस तरह की टिप्पणी थी उन्होंने निहायती घटिया बात बोली। मैंने इस मामले में कोतवाली सिविल लाइंस में एक तहरीर दी थी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया और मुझे पूरी उम्मीद है पुलिस इसमें आगे की कार्रवाई करेगी।इस मामले में संबंधित धाराएं 153-A,153-B,124-A, 505(1)(b) में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।