UP: यूट्यूबर को पीटने वाली स्वास्थ्य कर्मी पर भी मुकदमा दर्ज

Date:

अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद हरकत में आयी पुलिस

उत्तर प्रदेश/सुल्तानपुर: महिला स्वास्थ्य कर्मी जनक लली की तहरीर पर एक यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। और उसको गिरफ्तार भी कर लय। लेकिन उसके बाद जब मामले को लेकर प्रदेश स्तर पर सियासत गर्म होने लगी तब पुलिस ने यूट्यूबर की तहरीर पर महिला स्वास्थ्य कर्मी पर भी पिटाई का मुकदमा दर्ज किया।

पहले दर्ज मुकदमें में यूट्यूबर ललित को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मी पर दर्ज मुकदमें की जांच की जा रही है।

यूट्यूबर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद डिप्टी सीएम के ट्वीट पर पुलिस कप्तान ने ललित यादव की तहरीर पर महिला स्वास्थ्य कर्मी जनकलली सहित तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।

वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।

इस केस में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर सवाल खड़ा किया है।

क्या था मामला?

दरअसल सुल्तानपुर ज़िले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सराय गोकुल गांव में स्थित स्वास्थ केंद्र परिसर के अंदर बुधवार को उसी गांव का एक यूट्यूबर अस्पताल परिसर में अव्यवस्था का लाइव वीडियो बनाकर सवाल उठा रहा था।

आरोप है कि इससे नाराज महिला स्वास्थ कर्मी जनकलली ने चप्पल व लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी। युट्यूबर की कथित पिटाई का वीडीओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

मामले को त्वरित संज्ञान लेकर पुलिस ने आनन फानन में महिला स्वास्थ कर्मी की तहरीर पर युट्यूबर के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

इसकी जानकारी डिप्टी सीएम वृजेश पाठक को हुई तो उन्होंने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीएमओ को तत्काल जांच टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए।

गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य व पुलिस महकमा हरकत में आ गया। पुलिस ने अपनी छीछालेदर से बचने के लिए युट्यूबर से तहरीर लेकर महिला स्वास्थ कर्मी व दो अन्य युवकों पर केस दर्जकर जांच शुरू की है।

थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...

एआर रहमान चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हुए, आखिर क्यों? पढ़ें खबर

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि...

सर्बिया: रेलवे स्टेशन की छत गिरने का मामला, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग

बेलग्रेड: सर्बिया में लाखों लोगों ने राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक...