रामपुर: कमिश्नर ने किया बाल शिशु गृह का दौरा, बांटीं होली की खुशियां

Date:

त्योहारों की रौनक बच्चों के दम से होती है और जब तक इस खुशी में बच्चे शामिल ना हों तब तक किसी भी त्यौहार की ख़ुशी अधूरी रहती है।

लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिनके सर पर माँ-बाप का साया नहीं है और उन्हें रामपुर के बाल शिशु गृह में रखा गया है। ऐसे ही बच्चों की खुशियों का ख्याल रखने के लिए मुरादाबाद मंडल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar) किसी भी त्यौहार से एक दिन पहले या त्यौहार के दिन जरूर आते हैं और यही नहीं वह इन बच्चों को उपहार भी भेंट करते हैं।

कुछ इसी तरह का नजारा होली के एक दिन बाद भी देखने को मिला जब कमिश्नर इस बाल गृह में पहुंचे और यहां पर मौजूद बच्चों को उपहार भेंट किए।

Historical Farewell to Mr Anjney Kumar

रामपुर के डीएम रह चुके हैं आंजनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद मंडल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह काफी दिनों तक रामपुर के डीएम रह चुके हैं। उनके इसी कार्यकाल के दौरान उनका यहां पर स्थित राजकीय बाल गृह शिशु दत्तक ग्रहण इकाई में मौजूद बिन मां बाप के बच्चों से काफी लगाव हो गया था और उनका यह लगाव बच्चों के प्रति कमिश्नर बनने के बाद आज भी जारी है।

यह भी पढ़ें:-

क़िस्सों में सिमट गयी अवध की होली-इकबाल रिज़वी 

इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कमिश्नर आंजनेय कुमार होली के अगले दिन बाल शिशु गृह पहुंचे और यहां पर मौजूद बच्चों के संग होली की खुशियां बांटी, साथ ही बच्चों को उपहार भी भेंट किए।

मंडल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक यह रूटीन में है, मेरे पिछले 3 साल से हर एक त्यौहार पर मैं त्यौहार की एक दिन पहले या त्यौहार के दिन आता हूं ,बच्चों के साथ ही त्यौहार बनाता हूं। थोड़ी देर के लिए ही सही और यह मेरा रूटीन है और इससे एक तो यहां की व्यवस्थाओं के बारे में मुझे पड़ताल हो जाती है कि बेहतर चल रही है कि नहीं।

उन्होंने बताया कि हमारा कांसेप्ट यह है कि बच्चों को वह सारी सुविधाएं मिले जो हमारे बच्चों को मिलते हैं और इन फैक्ट मैं इसी लिए आता हूँ कि इनमें और हमारे बच्चों में बहुत ज्यादा अंतर ना रहे। उनको सबसे ज्यादा जरूरत है एक फील की जो हम उनको दे सकें।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का WHO में दोबारा शामिल होने पर विचार करने का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विश्व...