UP News: चकबंदी अधिकारी 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Date:

उत्तर प्रदेश: यूपी मे सहारनपुर के देवबंद में मेरठ विजिलेंस टीम ने जिला चकबंदी अधिकारी को 50 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम चकबंदी अधिकारी को अरेस्ट कर देवबंद थाने लेकर आई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

देवबंद क्षेत्र के गांव बनेड़ा खास निवासी किसान मोहर्रम अली से जिला चकबंदी अधिकारी धर्म देव ने 50 हज़ार की रिश्वत भूमिधरी के आदेश करने के लिए मांगी थी। किसान का आरोप है कि इससे पहले भी उसने कई बार धर्मदेव को रिश्वत के रूप में पैसे दिए। लेकिन अब वह उसकी मांग से तंग आ चुका था। उसने विजिलेंस की टीम से संपर्क किया।विजिलेंस की टीम एसपी विजिलेंस इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में देवबंद के मंगलौर चौकी के निकट चकबंदी ऑफिस पहुंची। वहां पर जैसे ही किसान ने 50 हज़ार की रिश्वत जिला चकबंदी अधिकारी को दी। उसी समय विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:

चकबंदी अधिकारी धर्मदेव की गिरफ्तारी के बाद कई किसानों ने बताया कि धर्मदेव ने जमीन संबंधित मामलों मैं रिश्वतखोरी की हद कर रखी थी। उसकी प्रताड़ना से अनेक किसान बेहद दुखी हुए परेशान थे।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...