Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना(Corona) की तीसरी लहर ने दस्तक देदी है और इसका संक्रमण बड़ी ही तेज़ी से यहाँ अपने पाँव पसार रहा है।
स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
जनपद सम्भल(Sambhal) में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में 4 करोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
पुलिस महकमे में भी हड़कंप
पुलिस द्वारा रामपुर(Rampur) से बरामद की गई युवती और एक महिला सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। करोना संक्रमित युवती और महिला सिपाही की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब तक मिले करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है।
सम्भल जनपद के सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि बीते शनिवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। जनपद में 5 दिन के अंदर अब तक 6 करोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिनमें से 4 कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों के हैं जबकि 2 कोरोना संक्रमित मरीज़ सम्भल जनपद के हैं।
बीते शनिवार को सम्भल जनपद के कैला देवी थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा रामपुर से बरामद हुई युवती और एक महिला सिपाही की जांच रिपोर्ट भी करोना पॉजिटिव आई है।
कोरोना संक्रमित युवती को बरामद करने वाले पुलिस कर्मियो के भी कोरोना संक्रमित होने की आशंका से पुलिस कर्मियो की कोरोना जांच कराई जा रही है।
अभी तक 6 कोरोना पॉजिटिव मामले
फिलहाल जनपद में लगातार 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य महकमा कोरोना आशंकित मरीजों की जांच और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों में सभी सुविधाएँ दुरुस्त करने के लिए जुट गया है।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल