कोरोना को इफेक्टिव ना मानने वालों को चिन्हित कर प्रशासन बनाएगा वॉलिंटियर्स, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाही

Date:

जिनका मानना है कि कोरोना से कुछ नहीं होगा, ऐसे लोगों को चिन्हित कर अब रामपुर प्रशासन कोरोना के प्रति लड़ाई में वॉलिंटियर्स बनाने का काम करेगा।

Gloabaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

पूरे देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है. सरकार इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी करने में लगी है.

सरकार द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिनको संक्रमण है या होने की संभावना है, ऐसे लोगों का मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है.

अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

वहीं इसी बीच जो लोग शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और जिनका मानना है कि कोरोना से कुछ नहीं होगा, ऐसे लोगों को चिन्हित कर अब रामपुर प्रशासन कोरोना के प्रति लड़ाई में वॉलिंटियर्स बनाने का काम करेगा। ऐसे लोगों के साहस का मान रखते हुए रामपुर प्रशासन ने ऐसे लोगों को वॉलिंटियर बनाने का निर्णय लिया है. वहीं जो लोग कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्ती से कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने कहा, ‘कुछ चीजें हैं… हम लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ यह हुआ की जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद लोगों ने 6:00 बजे के बाद भीड़ लगानी शुरू कर दी. कल जनता कर्फ्यू के दौरान कई सारे लोगों ने अलग तरीके से लोगों को बहकाने या रेजिस्ट कराने की कोशिश की तो इस मामले में सख्ती से निबटने के लिए कहा गया है.

DM आंजनेय कुमार
आंजनेय कुमार सिंह,जिलाधिकारी रामपुर-फोटो ग्लोबलटुडे

जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उन सारे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और जो लोग रेज़िस्ट कर रहे हैं या जो निर्देश नहीं मान रहे हैं उनके लिए हमने कहा जिन लोगों को यह लगता है कि उनको कोरोना जैसी कोई चीज नहीं है या कोरोना से कुछ नहीं हो सकता उन सारे लोगों को हमने कहा है इनकी लिस्टिंग कर ली जाए, उन सारे लोगों को हम आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर लगाएंगे क्योंकि हम उनको हिम्मती मानते हैं। उनको यह मानते हैं कि वह ज्यादा साहसी हैं. कोरोना से लड़ाई में योद्धा का काम कर सकते हैं. इन सारे लोगों को हम चिन्हित करके आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर लगाएंगे। किसी के खिलाफ भी एनफोर्समेंट कार्रवाई करने से रोका गया है, बल्कि यह कहा गया है के सारे लोगों की भीड़ हटाए जो इस तरह के रेजिस्टेंस करता है उसको नोट कर ले उसको वॉलिंटियर करवा ले वह हमारे बहुत काम की चीज होगा और ज्यादातर लोगों का हम वॉलिंटियर करवा रहे हैं इन सब चीजों में वही अफवाह फैलाने वालों पर सीधे-सीधे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    अमेरिका के 30 राज्यों में भारी बर्फबारी, 7 बजे आपातकाल लागू

    अमेरिका के 30 राज्य इस समय बर्फबारी और अत्यधिक...

    थाईलैंड में एक हाथी ने उसको नहाने वाली महिला पर हमला कर उसे मार डाला

    थाईलैंड में हाथी को नहला रहे एक पर्यटक की...

    संभल में मिला मंदिर भगवा रंग में आ रहा नजर, भक्तों की लगी भीड़

    संभल, 6 जनवरी: उत्तर प्रदेश के संभल जिले...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.