सम्भल: प्रेमी के साथ मिलकर पिता की पीट पीट कर दर्दनाक हत्या, एसपी ने किया खुलासा

Date:

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में एक बेटी अपने प्यार को पाने के लिए इस हद तक पहुंच गई कि उसने अपने पिता को ही रास्ते से हटा दिया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या करा दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठाया।

मामला थाना रजपुरा क्षेत्र के ग्राम मुटैना का है जहां 20 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि मुटैना के जंगल में एक हरपाल सिंह नाम के अधेड़ का शव पेड़ पर लटका पड़ा है। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ग्रामीण और पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रहे थे लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश का रुख मोड़ दिया।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह जब सिर में चोट होना आया तब पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए इस पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया और अपने पिता हरपाल सिंह की हत्या में शामिल उसकी बेटी प्रीति और उसके प्रेमी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों से पूछताछ में पता लगा कि प्रीति और धर्मेंद्र दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। प्रेमी धर्मेंद्र हरपाल सिंह की 10 बीघा जमीन अपने नाम भी कराना चाहता था। जमीन ना कराने को लेकर ही हरपाल सिंह ने धर्मेंद्र और प्रीति की शादी कराने से इंकार कर दिया जिससे नाराज होकर प्रीति और धर्मेंद्र ने 1 दिन पहले अपने पिता की हत्या की साजिश रची और 20 जुलाई को धर्मेंद्र और उसके साथी गौरव ने मिलकर हरपाल सिंह के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और शव को पेड़ से लटका दिया ताकि लोग इस पूरे मामले को ये समझें कि हरपाल सिंह ने आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया और आरोपी बेटी प्रीति और उसके प्रेमी धर्मेंद्र यादव जोकि बदायूं जिले का रहने वाला है उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी बरामद की है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबराए हुए हैं पीएम मोदी, इसीलिए झूठा प्रोपगैंडा फैला रहे हैं: पवन खेड़ा

https://www.youtube.com/watch?si=4HeJtsBFOdvbbibq&v=tXFk15kIso8&feature=youtu.be कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर पीएम नरेन्द्र...

कांग्रेस और सपा आपका घर, संपत्ति लूटना चाहते हैं- मोदी

28 मिनट के भाषण में राष्ट्रवाद व कांग्रेस व...

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज समाप्त

26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की...