Globaltoday.in | अरशद | अलीगढ
कोराना वायरस (Coronavirus) महामारी बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन है जिसके चलते ग़रीब जनता बेहद परेशान है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार भी गरीब जनता की ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही. इस मुश्किल घड़ी में आम जनता और सामाजिक कार्यकर्ता ही एक दूसरे की मदद को हैं.
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ख्वाजा हसन जिब्रान ने भी अलीगढ़(Aligarh) जनपद में अपने स्तर से जो भी है पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं और एनजीओ चलाने वालों से घर घर राशन भिजवा रहे हैं.
उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) जी ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि गरीब जनता के राशन सामग्री का विशेष ध्यान रखें।
ख्वाजा हसन जिब्रान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के दुख सुख में सबसे आगे रहते हैं. ख्वाजा हसन जिब्रान ने अपने आवास स्थित बरगद हाउस, दोधपुर पर मास्क एवं आटा वितरित करते हुए कहा कि इसी का नाम समाजवाद है.
इस मौके पर उपस्थित शहजाद अल्वी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, शादाब जैदी, सबा खान, आदिल खान, सद्दाम अशरफी, सैफ उर रहमान, समीर चौधरी, हसन खान, सलीम, समस कुंवर, नसीम हैदर, मुकेश सूर्यवंशी और जावेद खान आदि लोग उपस्थित रहे.