रामपुर में भी लोगों ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन,हर तरफ छाया रहा सन्नाटा

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

दुनिया के 186 देश कोरोना वायरस(Coronavirus) की चपेट में हैं,इस खतरनाक संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी हालात बिगड़ने न पाएं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया था जिसके बाद 22 मार्च को पूरे देश के हर प्रदेश और प्रदेश से से जुड़े हर गांव शहर गली मोहल्लों में कर्फ्यू का माहौल बन गया. लोग अपने घर से नहीं निकले और तो और प्रशासन भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा. रामपुर में जिलाधिकारी ने गली मोहल्लों से लेकर अस्पताल रेलवे स्टेशन व अन्य कई सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच कर वहां का जायजा लिया और कई जगह सफाई अभियान भी चलाया।

जनता कर्फ्यू(Janta Curfew) के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ने बताया जनता कर्फ्यू के दौरान विशेष रूप से हम देख रहे हैं सफाई अभियान भी शुरू किया गया है और यह सफाई अभियान विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों पर जहां लोग जिन चीजों को टच करते हैं या फिर बाहर से ज्यादा लोग आते हैं तो उनके लिए किया सार्वजनिक स्थलों पर मॉपिंग करवा रहे हैं ताकि मॉपिंग का भी चेकिंग कर रहे हैं कि पर्याप्त मॉपिंग हो रही है या नहीं और हमारी कोशिश है कि हम जितना सैनिटाइज करने की कोशिश कर रहे हैं उसे सैनिटाइज कर पाए।

जिलाधिकारी ने जनता कर्फ्यू में सहयोग करने पर लोगों को धन्यवाद कहा उन्होंने कहा लोग घरों में हैं और मैं उनसे अपील करूंगा कि 9:00 बजे तक आग्रह किया गया तो 9:00 बजे तक लोग घरों में रहे और उसके बाद भी भीड़ का हिस्सा ना बने अनावश्यक अपने घर से ना निकले लोगों के संपर्क में कम से कम आए संकट का समय है और इस संकट से हम निकल सकते हैं ।

DM Rampur 1

बुजुर्ग बीमार और बच्चे जिनको खासतौर पर लगातार कोई प्रॉब्लम रहती है तो बिल्कुल घर से बाहर नहीं निकले अपनी सुरक्षा जरूरी है तो जितना हो सके घर से बाहर ना निकले और जितना सहयोग इसमें हो सकता है करें और ऐसा आज ही नहीं जितना हो सके करना है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के हमले में लगभग 50 लोग घायल हो गए

    जयपुर में एक अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के...

    गाजा: अल-कुद्स ब्रिगेड के प्रवक्ता ‘अबू हमजा’ इजरायली हमले में शहीद

    फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सैन्य शाखा अल-कुद्स ब्रिगेड के...

    बलूचिस्तान विश्वविद्यालय क्वेटा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया

    क्वेटा में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय को अनिश्चित काल के लिए...