मध्यप्रदेश[ग्लोबलटुडे ब्यूरो,झाबुआ]: आजकल सेल्फी लेने का जुनून लोगों पर इस तरह चढ़ा है कि एक सेल्फी की दीवानगी में वो अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। कितने ही ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें सेल्फी के चक्कर में लोगों की मौत तक हो चुकी है। ऐसा ही एक ताज़ा मामला मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके ज़िला झाबुआ का है। यहां पर एक युवक की सेल्फी लेते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
दरअसल, झाबुआ जिले के एक गांव दुलाखेड़ी का 16 वर्षीय पंकज अपने परिवार के साथ एक बारात में भैंरूगढ़ आया था। चश्मदीदों की माने तो पंकज भैंरूगढ़ रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ा था। सेल्फी लेने के चक्कर में वह यह भी न देख सका कि मालगाड़ी के ऊपर हाई टेंशन लाइन भी है। वह सेल्फी लेने लगा और इसी सेल्फ़ी लेने के दौरान पंकज हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मालगाड़ी पर ही तड़प तड़पकर उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
लोगों ने उसको समझाया भी था
चश्मदीददों की मानें तो जब पंकज सेल्फ़ी लेने के लिये मालगाड़ी के ऊपर चढ़ रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने उसको बताया भी था कि रेल के ऊपर से तार गुज़र रहे हैं। लेकिन उसको तो सेल्फ़ी लेनी थी जिसके लिये उसने अपनी जान ही गंवा दी।