उत्तराखंड: देहरादून में रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर करोड़ों की ज़मीन की खरीद-फरोख्त के मामले में पुलिस ने देहरादून के मशहूर वकील कमल विरमानी को गिरफ़्तार कर लिया है।
विरमानी को एसआईटी पूछताछ के लिए किसी गुप्त स्थान पर ले गई है।
आरोप है विरमानी ने अपने मुंशी और वकील इमरान के साथ मिलकर करोड़ों का वारा-न्यारा किया। पुलिस वकील इमरान और विरमानी के मुंशी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अब तक नौ गिरफ्तारियां हो गई हैं।
ग़ौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले देहरादून रजिस्ट्री आफिस में बैनामों से छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन तीन लोगों से पूछताछ में मुख्य आरोपी वकील इमरान का नाम सामने आया।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दे दिए। प्रारंभिक जांच के बाद एसआईटी ने वकील इमरान को गिरफ्तार लिया।
तीन दिन पहले एसआईटी ने वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी के मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी जांच में वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन, पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण एसआईटी उन पर हाथ नहीं डाल पा रही थी।
सूत्रों के अनुसार अब पुख्ता सबूत मिलने पर कल देर शाम को विरमानी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया, जहां देर रात तक उनसे पूछताछ की गई।
- प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से मनमाने दाम वसूल रही हैं विमान कंपनियां: राघव चड्डा
- नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, लूट और चोरी के 24 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
- दिल्ली चुनाव से पहले राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिली, सिरसा आश्रम जाने की इजाजत
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर बातचीत, जानें किस मुद्दे पर हुई चर्चा
- लेबनान: अपने घरों में लौटने की कोशिश कर रहे लोगों पर इजरायली सेना की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 11 की मौत, 83 घायल
- Delhi Election 2025 : केजरीवाल का बड़ा ऐलान, आप की सरकार बनी तो सिसोदिया फिर होंगे डिप्टी सीएम