Delhi Election: दिल्ली में फिर बनेगी “आप” की सरकार, सभी 70 सीटों पर होगी भाजपा की हार- अखिलेश यादव

Date:

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को किराड़ी विधानसभा मे मेगा रोड शो किया। रोड शो में लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। समर्थकों ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के जमकर नारे लगाए। इस दौरान अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और भाजपा की सभी 70 सीटों पर हार होगी। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल की अगुआई में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिस तरह से शिक्षा-स्वास्थ्य और बिजली-पानी के क्षेत्र में अनुकरणीय काम किया है, उसकी पूरी दुनिया स्टडी करना चाहती है। इसलिए दिल्ली के लोग एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर भरोसा कर ‘‘आप’’ को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे और भाजपा की बेइमानी का सफाई करेंगे।

दिल्ली के लोग मिलकर भाजपा की बेइमानी का सफाया करेंगे- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को किराड़ी में रोड शो के दौरान कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी ने मन बना लिया है कि भाजपा को पटखनी देनी है। आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू भाजपा की बेईमानी का सफाया करने जा रहा है। दिल्ली में भाजपा और उसकी बेईमानी का भी सफाया होगा। मेरी दिल्ली की जनता से अपील है कि सभी लोग मिलकर भाजपा का सफाया करिए और झाड़ू को वोट दीजिए। अपना एक-एक वोट झाड़ू को दीजिए। आपका एक भी वोट खराब नही होना चाहिए। भाजपा को हराने के लिए दिल्ली की जनता का एक-एक वोट झाड़ू पर पड़ना चाहिए। आम आदमी पार्टी का काम और विकास ही इनका प्रमाण है। “आप” ने फ्री स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी में ऐसा काम किया है, जो दुनिया भर में उदाहरण बना है और लोग इस मॉडल की स्टडी करके अपने देशों में लागू करना चाहते हैं।

भाजपा वाले जनहित की योजनाओं और विकास से घबराने वाले लोग हैं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ ंको खोना नहीं चाहती है। कोई ऐसा नहीं है जो भाजपा को वोट डालकर अपना ही नुकसान कर ले। अब तो सुनने में आया है कि भाजपा के लोग भी कह रहे हैं कि वह भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की चल रही योजनाओं को बंद नहीं करेंगे। भाजपा वाले जनहित की योजनाओं और विकास से घबराने वाले लोग हैं। इसलिए कोई भी वोट खराब ना हो। सभी वोट झाड़ू को डालकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें।

“आप” का सुशासन भाजपा के दुशासन को हराने का काम करेगा- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के लोगों में मुझे आम आदमी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जनसर्थन दिखाई दे रहा है। इस बार फिर दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भरोसा करके उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाने जा रही है। इसके लिए मैं आप सबको अग्रिम बधाई देता हूं। संभव है कि भाजपा इस बार 70 की 70 सीटें हार जाए। दिल्ली की जनता ने मुझे जो प्यार, सम्मान और स्नेह दिया है, मैं इसके लिए उनका बहुत आभार प्रकट करूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि यही प्यार झाडू के निशान को मिलेगा और लोग अपना एक-एक वोट झाडू के समर्थन में डालकर आम आदमी पार्टी को जिताने का काम करेंगे। दिल्ली में फिर बनेगी “आप” की सरकार, सभी 70 सीटों पर होगी भाजपा की हार। “आप” का सुशासन भाजपा के दुशासन को हराने का काम करेगा। भाजपा को पटखनी देने के लिए लोग झाडू और आम आदमी पार्टी को एक बार फिर अपना समर्थन दे रहे हैं।

दिल्ली की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो काम किए हैं वो ऐतिहासिक हैं। गरीब जनता को फ्री बिजली की सुविधा दी है। मोहल्ला क्लनिक बनाकर लोगों को शानदार स्वास्थ्य की सुविधा दी। हर घर तक पानी उपलब्ध कराया। “आप” की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। इससे दिल्ली की गरीब और आम जनता को लाभ मिल रहा है। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है। ये भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली। जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी की सरकार रहेगी तो ये सुविधाएं उन्हें मिलती रहेंगी। इन योजनाओं से दिल्ली के लोगों की हजारों रुपए की बचत होती है। दिल्ली की जनता अपने परिवारों से इन योजनाओं को छिनने नहीं देगी। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। मैं आम आदमी पार्टी को बधाई देता हूं कि वो जनता के साथ मिलकर लगातार भाजपा का डटकर मुकाबला कर रही है।

भाजपा ने एलान कर दिया है, ये आए तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देंगे- केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में सभी की 24 घंटे और फ्री बिजली आती है। इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत नहीं पड़ती है। 5 फरवरी को गलत बटन दबा दिया तो घर की बिजली चली जाएगी। उत्तर प्रदेश में फोन करके पूछ लो, वहां 6-8 घंटे के पावर कट लगते हैं। अगर 24 घंटे बिजली चाहिए तो सही बटन दबाना। अगर गलत बटन दबा दिया तो महीने का 5 हजार रुपए का बिजली का बिल आने लगेगा। हमने दिल्ली के सभी सरकारी अच्छे कर दिए। भाजपा कह रही है कि वो सरकारी स्कूल बंद कर देंगे। प्राइवेट स्कूल में महीने का 10 हजार रुपए का खर्चा आएगा। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों में फ्री इलाज होता है। दवाई फ्री मिलती है और टेस्ट भी फ्री होते हैं। भाजपा कह रही है कि सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद होने चाहिए। महिलाओं के लिए बस की यात्रा फ्री है। भाजपा वाले महिलाओं की फ्री बस यात्रा, शिक्षा, बिजली और पानी बंद कर देंगे। महीने का 25 हजार रुपए खर्चा आएगा। गलत बटन मत दबा देना वरना जिंदगी हराम हो जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार भाजपा और कांग्रेस में इलू-इलू, आई लव यू-आई लव यू हो रहा है। इनसे बचकर रहना। ये बहुत खतरनाक हैं। कांग्रेस को वोट मत दे देना। क्योंकि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है कि भाजपा को जिताना। भाजपा अगर आ गई सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी और जिंदगी नर्क बना देंगे।

‘‘आप’’ की सरकार में दिल्लीवालों को हर महीने 25 हजार रुपए का फायदा हो रहा है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चारों तरफ से लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उसका कारण यह है कि आम आदमी पार्टी काम करने वाली पार्टी है। भाजपा केवल गालियां देने वाली पार्टी है। उनके पास ये बताने के लिए नहीं है कि उसने दस साल तक क्या काम किया और अगले पांच साल तक क्या काम करेंगे? बस 24 घंटे केजरीवाल को गाली देते हैं। हमने मोहल्ला क्लीनिक के जरिए परिवारों का इलाज मुफ्त कर दिया। बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल शानदार कर लिए। बिजली- मुफ्त कर दिया और महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त की। इन पांच सुविधाओं से दिल्ली के लोगों को हर महीने कम से कम 25 हजार रुपए का सीधे फायदा हो रहा है। अगर लोगों ने कमल का बटन दबा दिया तो हर महीने 25 हजार रुपए की चपत लगेगी। गरीब और मिडिल क्लास लोग इतने पैसे कहां से लाएंगे? अगर एक आदमी एक लाख रुपए महीना भी कमाता है तब भी 25 हजार रुपए नहीं दे सकता। लोग यह समझ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में ढेरों जनहित के काम किए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षाे में बहुत काम किए हैं। लेकिन आने वाले समय में अभी बहुत सारे काम करने बाकी हैं। हम वो सारे काम करेंगे। हमारे पास प्लानिंग है। अच्छी टीम है। हमारे पास नेतृत्व है। वहीं इन लोगों के पास न सीएम का चेहरा है, न कोई प्लानिंग है और न ही कोई एजेंडा है। इनके पास कुछ भी नहीं है। अगर इनसे पूछो कि क्या काम करोगे तो केजरीवाल को गाली देने लग जाते हैं। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से जितने लोग दिल्ली आते हैं। उनमें से अधिकतर लोग कच्ची कालोनियों में रहते हैं। पहले कच्ची कालोनियों की बहुत बुरी हालत थी। गरीब लोग आकर कच्ची कालोनियों में रहते हैं। जबसे हमारी सरकार बनी है। तबसे हमने कच्ची कालोनियों का विकास करना चालू कर दिया है। हमनें सड़कों, नालियों, गलियों, बिजली और सीवर पर काम किया है। लेकिन अभी काफी काम करना बाकी है। वो सब काम भी करेंगे। हम लोग लगे हुए हैं।

केजरीवाल और अखिलेश के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में मेगा रोड शो का आयोजन किया। जहां हजारों की संख्या में दोनों नेताओं सुनने के लिए वहां पहुंचे लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने उनके काफिले में पुष्प वर्षा की। वहीं कई लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाईं और गुलदस्ता भेंट किया।

समर्थक केजरीवाल और अखिलेश यादव के कटआउट लेकर पहुंचे

रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादन के कटआउट और पोस्टर लेकर पहुंचे थे। इस दौरान कई लोग आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी का झंडा लिए हुए थे। तो वहीं पूरे इलाके में जगह जगह ‘‘दिल्ली में तो केजरीवाल’’ के पोस्टर लगे हुए नजर आए। दोनों नेता हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के नारों से गूंजा इलाका

दोनों नेताओं को अपने बीच पाकर जनता में काफी उत्साह देखा गया। समर्थक हाथ में झाड़ू लिए ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। कई लोग अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की तस्वीरें और वीडियो बना रहे थे।

‘‘आप’’ समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों पर किया डांस

हजारों की संख्या में समर्थक काफिले के साथ-साथ चल रहे थे और ‘‘फिर लाएंगे केजरीवाल’’ गाने की धुन पर नाच रहे थे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग जमकर थिरकते हुए नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसे की जांच, न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम

लखनऊ, 30 जनवरी: महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या...

अमेरिका में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया विमान, नदी में कराई गई आपातकालीन लैंडिंग

वाशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस): अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी...