दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए एक अर्बन एक्सचेंशन रोड का निर्माण किया जा रहा है। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (16 मार्च) को राजधानी दिल्ली में बन रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सांसद साहिब प्रवेश सिंह वर्मा, हंसराज हंस और कई विधायक मौजूद रहे.
माना जा रहा है कि इस रोड के बनने के बाद दिल्ली में ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों से राहत मिलेगी। इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब और जम्मू- कश्मीर से आने वाले ट्रैफिक दिल्ली को बाईपास करेगा।
यह रोड पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट और गुड़गांव को आपस कनेक्ट करेगी। यानी कुल मिलाकर इसके बनने के बाद दिल्ली के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
खास बात ये है कि इस रोड के बनने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी मात्र ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। इसके अलावा रोड को दिल्ली के गाजीपुर के 20 लाख टन कचरे से तैयार किया जाएगा।
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’