मोदी सरकार को देश में महंगाई नहीं दिख रही, इसलिए पीएम आवास जाकर बताना चाहते थे- प्रियंका गाँधी
कांग्रेस ने देश भर में महंगाई, बेरोजगारी और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए काले कपड़े पहनकर राजधानी दिल्ली समेत देश भर में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं ने राजभवनों का भी घेराव किया।
राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कुल 64 सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। बाद में इन्हें रिहा कर दिया गया।
प्रियंका गांधी ने महंगाई के मसले पर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को यह लगता है कि इनके खिलाफ विपक्ष कुछ कहता है तो यह दबा सकते हैं और हम इनके दबाव में आकर चुपचाप समझौता करने बैठ जाएंगे, लेकिन हम एक मकसद से यहां हैं। इनके मंत्री कह रहे हैं कि, इन्हें महंगाई नहीं दिख रही, तो हम प्रधानमंत्री आवास तक चल कर महंगाई दिखाना चाहते हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गैस आज कोई खरीद नहीं पा रहा है, महंगाई से गरीब और मध्यमवर्गीय लोग सब परेशान हैं और कोई कुछ ना बोले। मोदी जी ने पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी है, उन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दो चार लोग अमीर हो गए हैं, उनके महल बड़े हुए। लेकिन आम जनता तरस रही है, क्या यह ठीक है?
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश
- ब्रिटेन में असाध्य रूप से बीमार लोगों के लिए मृत्यु विकल्प विधेयक पहले चरण में पारित हो गया