सादगी के नज़दीक व फिजूलखर्ची से कोसो दूर रहने वाले महमूद खान के तरक्की पाने पर चारो तरफ खुशी की लहर
जयपुर: राजस्थान मे सत्यावनी के नाम से मशहूर डीडवाना क्षेत्र के नोसर बदलीया (नूरपुरा) गावं के साधारण परिवार में जन्म लेकर कड़ी मेहनत के साथ अवरोधों को पार करते हुये राजस्थान पुलिस सेवा में अधिकारी बनने वाले महमूद खान(Mehmood Khan) विभागीय तरक्की पाकर उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाये गए हैं।
REPORTERS DIGEST की कबर के अनुसार उनकी तरक़्क़ी से प्रदेश में खुशी की लहर देखी जा रही है। उनके परिवार व चाहने वालो के अलावा अधीकांश लोगों ने महमूद खान को व्यक्तिगत मिलकर या फिर टेलिफोनिक मुबारकबाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कर्तव्यनिष्ठा के साथ सरकारी डयूटी करने के साथ सरकारी सेवा के फर्ज निभाने के अतिरिक्त मिलने वाले समय को जनहित मे लगाकर हमेशा खुशमिजाज रहने वाले महमूद खान सादगी को जीवन मे पूरी तरह उतार चुके है।
हर तरफ शेक्षणिक माहोल बनाने व युवाओं को शिक्षा की तरफ लालायित कर उनका मार्गदर्शन करने में हर तरह से अगुवा रहने वाले महमूद खान दिखावे व फिजूल खर्च से कोसो दूर रहते हैं।
महमूद खान चंद उन उच्च अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने उप पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुये अपने पूत्र की शादी समाजी सामुहिक विवाह सम्मेलन मे करके एक लम्बी लाईन को खींच दिया।
लोक दिखावे व फिजूलखर्ची से दूर रहकर मुकाबलती परीक्षा देने वाले युवाओं का मार्गदर्शन करने के हमेशा तत्पर रहने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महमूद खान को स्टुडेंट्स के मोटिवेशन के लिये जगह जगह आमंत्रित किया जाता रहा है।
देशभक्त परिवार से ताल्लुक रखने वाले महमूद खान के विभागीय तरक्की पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनने पर उनके गावं से लेकर राजधानी व प्रदेश के हर हिस्से मे खुशी का माहोल है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक